भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर अक्सर अपनी बेबाक राय को लेकर चर्चा में रहते हैं। वे हर मुद्दे पर अपनी राय पेश करने से नहीं बचते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर एक बयान जारी किया है। लिटिल मास्टर ने विदेशों के पूर्व क्रिकेटर्स को इस बार आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि दूसरे देश के क्रिकेटरों को बेतुकी बयानबाजी पर भारतीय मीडिया में जगह मिलती है और उनके फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं।

सुनील गावस्कर ने एक समाचार पत्र में लिखे गए अपने कॉलम में कहा कि,’दूसरे देश के क्रिकेटरों को भारतीय क्रिकेट पर टिप्पणी करने से भारतीय मीडिया में जगह मिल जाती है। कुछ तो भारत में अपने पोस्ट पर प्रतिक्रिया पाने के लिए एक सोझी-समझी रणनीति के साथ इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालते हैं क्योंकि इससे उनके फालोअर्स बढ़ जाते हैं।’

सिर्फ फॉलोअर्स बढ़ाने में रुचि रखते हैं ये लोग

गावस्कर ने आगे कहा कि,’यह बहुत ही मूर्खतापूर्ण है क्योंकि जब वे किसी भी भारतीय खिलाड़ी के बारे में कुछ लिखते हैं, तो वे जानते हैं कि उस खिलाड़ी के सैकड़ों भारतीय प्रशंसक मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठे रहते हैं। अपशब्द वगैरह उन्हें परेशान नहीं करते क्योंकि वे केवल अपने मीडिया पेजों पर फालोअर्स को बढ़ाने में रुचि रखते हैं।’

आपको बता दें माइकल वॉन और कई पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट या वीडियो के जरिए भारतीय क्रिकेट या भारतीय क्रिकेटर्स पर बयानबाजी करते हैं। उन्हीं को लेकर सुनील गावस्कर ने निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि,’इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी इस कड़ी में शामिल हैं। वह जानते हैं कि किसी एक भारतीय खिलाड़ी या भारतीय क्रिकेट के बारे में लिखने से उन्हें काफी भद्दी प्रतिक्रियाएं मिलेंगी, लेकिन उनके इंटरनेट मीडिया में पेज पर फालोअर्स भी बढ़ जाएंगे। यहां तक कि पड़ोसी (पाकिस्तान) भी हमारे टीम चयन और रणनीति के बारे में सलाह देते रहते हैं जबकि उनका अतीत भी इतना अच्छा नहीं है। वे भी भारतीय मीडिया में जगह बना लेते हैं और अपने विचार रख लेते हैं।’

गौरतलब है कि हाल ही में माइकल वॉन ने ओवल टेस्ट में रविचंद्र अश्विन को टीम में नहीं शामिल करने को पागलपन बताया था। इसके अलावा लीड्स में भारत की हार के बाद भी उन्होंने कई पोस्ट किए थे। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इंजमाम उल हक, पूर्व ओपनर सलमान बट और कमेंटेटर व पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा भी भारतीय क्रिकेट पर अपनी राय देते रहते हैं।

सुनील गावस्कर की बात करें तो वे अक्सर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले उन्होंने विराट कोहली की मौजूदा सीरीज में बल्लेबाजी को खराब करार दिया था। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के साथ भी उनके एक विवाद की खबर सामने आई थी।