रोहित शर्मा अभी क्रिकेट के तीनों प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तान हैं। 36 साल के इस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान विराट कोहली के बाद बनाया गया था। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी थी और इसके कुछ दिनों के बाद ही उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था और फिर कोहली ने जनवरी 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद रोहित शर्मा कप्तान बने थे। वैसे रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में टीम की कप्तानी लगातार कर रहे हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से नहीं कर रहे और ये जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या निभा रहे हैं।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टी20 टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन उन्हें आधिकारिक तौर पर इस टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है यानी इस टीम के आधिकारिक कप्तान अभी भी रोहित शर्मा ही हैं। हिटमैन रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और वो एक या दो साल और भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं। इसके बाद टीम इंडिया को नए कप्तान की जरूरत होगी। हालांकि वनडे और टी20 के लिए हार्दिक पांड्या सबसे बड़े विकल्प के तौर पर माने जा रहे हैं, लेकिन ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी लाइन में हैं क्योंकि इन दोनों ने भी आईपीएल में अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है।
कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की कप्तानी के लिए दावेदार हैं, लेकिन 73 साल के पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कुछ और मानना है। जब गावस्कर से पूछा गया कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कप्तानी के लिए सबसे बेस्ट विकल्प क्या होगा तो उन्होंने शुभमन गिल और अक्षर पटेल का नाम सुझाया। उन्होंने कहा कि इन दोनों को भविष्य के कप्तान के रूप में ग्रूम किया जाना चाहिए।
इंडिया टूडे के साथ बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि मेरी नजर में गिल और अक्षर भारत के अगले कप्तान के लिए सबसे सही विकल्प हो सकते है। अक्षर पटेल गेंदबाजी भी करते हैं और उन्हें पता है कि किस बल्लेबाज के खिलाफ क्या रणनीति होनी चाहिए। उन्हें आप पहले उप-कप्तान बनाओ और इससे वो और ज्यादा ग्रूम होंगे। तो मेरी नजर में ये दोनों कप्तानी के लिए सबसे सही विकल्प हैं। इनके अलावा अगर आप कोई अन्य नाम मुझसे पूछेंगे तो मैं इशान किशन का नाम लूंगा। एक बार वो भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर लें और फिर वो इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं। आपको बता दें कि इशान किशन झारखंड टीम की कप्तानी कर चुके हैं साथ ही साथ उन्होंने इंडिया अंडर 19 टीम की कप्तानी साल 2016 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में किया था।