पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने हालिया साक्षात्कार में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर से पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने बताया कि सुनील गावस्कर के रन बनाने पर उन्हें इमरान खान से गालियां मिलती थीं। रमीज राजा ने बताया कि भारत की 1983 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सुनील गावस्कर को उस समय क्रिकेट के दिग्गजों में से एक माना जाता था। विशेषकर उन रिकॉर्ड्स के लिए जिन्हें वे खेल के सबसे लंबे प्रारूप में तोड़ रहे थे। रमीज राजा ने बताया कि इमरान खान ने पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम को बताया था कि गावस्कर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
रमीज राजा ने हाल ही में स्पोर्ट्सकीडा के साथ फेसबुक लाइव इंटरव्यू में बताया, ‘जब मैं पहली बार सुनील गावस्कर से मिला। वह 80 के दशक की शुरुआत में भगवान की तरह देखे जाते थे। वैसे भी यदि इमरान ने आपसे कहा है कि वह सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं या व्यक्ति दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है, तो आप उससे जरूर मिलेंगे और मैंने जो देखा उससे मैं आश्चर्य में था। भले ही सुनील गावस्कर अपने करियर के अंतिम दिनों में थे। मैं 86-87 सीरीज के बारे में बात कर रहा हूं।’
गावस्कर ने अपने करियर के दौरान भारत के लिए 34 टेस्ट शतक लगाए। उन्होंने 125 टेस्ट के अपने करियर में 10,122 रन बनाए। रमीज राजा ने बताया, ‘मैं शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहा होता था। इमरान खान गेंदबाजी करते हुए उन्हें (सुनील गावस्कर) पवेलियन भेजने की बहुत कोशिश करते। लेकिन सुनील गावस्कर बहुत शांति के साथ ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ देते और सही गेंद का इंतजार करते।’ रमीज राजा ने बताया, ‘इमरान खान जब भी अपनी बनाना इन-स्विंगर उनके पैड पर फेंकते, सुनील गावस्कर उसे शॉर्ट लेग की ओर खेल देते। वहां मैं फील्डिंग कर रहा होता था, लेकिन वह ऐसा शॉट लगाते कि गेंद बाउंड्री पर ही जाकर रुकती।’
रमीज राजा ने याद किया कि तब कैसे इमरान खान गुस्सा होते थे। रमीज राजा ने बताया, ‘शॉट पड़ने पर इमरान खान गुस्सा हो जाते थे, वह कहते कि देखो गावस्कर कैसे बैटिंग कर रहा है और इसके बाद मुझे गालियां देने लगते। वहीं, गावस्कर गुस्सा होने के बजाय मेरी ओर देखते, क्योंकि मैं भी एक सलामी बल्लेबाज था।’ रमीज राजा ने बताया, ‘मैंने बाद में सुनील गावस्कर को यह कहानी बताई थी। मैं अब भी उनसे कहता हूं कि तुमने रन बनाए, लेकिन इमरान से गालियां मुझे पड़ीं, तुम्हें नहीं…, क्योंकि सुनील गावस्कर से उन्हें भी खौफ लगता था।’