सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, अजीत अगरकर, संजय मांजरेकर, वसीम जाफर, विनोद कांबली, आविष्कार साल्वी और पारस म्हाम्ब्रे को 18 अक्टूबर को होने वाले मुंबई क्रिकेट संघ के आगामी चुनाव (MCA Election) में मतदान नहीं कर पाएंगे। उन्होंने चुनाव से पहले अपना मतदाता पहचान पत्र जमा नहीं किया और पंजीकरण भी नहीं कराया।

एमसीए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे संदीप पाटिल ने एमसीए चुनाव के लिए ई-वोटिंग की अनुमति देने का अनुरोध किया था, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए कमेंट्री पैनल में गावस्कर, मांजरेकर और अगरकर के होने की उम्मीद है। वहीं म्हाम्ब्रे भारत के गेंदबाजी कोच हैं। इसके साल्वी और जाफर भी टीमों को कोचिंग दे रहे हैं।

संदीप पाटिल और अमोल काले के बीच टक्कर

संदीप पाटिल की एमसीए के मौजूदा उपाध्यक्ष और शरद पवार- भाजपा के आशीष शेलार समूह के समर्थन प्राप्त उम्मीदवार अमोल काले से टक्कर होगी। संचालन परिषद पद के सदस्यों के साथ मानद सचिव, कोषाध्यक्ष और शीर्ष परिषद के पदों के लिए भी एमसीए का चुनाव होगा। रिटायर्ड सीनियर इंस्पेक्टर दीपक पाटिल निर्विरोध संयुक्त सचिव चुने गए। एमसीए के उपाध्यक्ष पद के लिए कोई चुनाव नहीं होगा क्योंकि सभी उम्मीदवारों ने नाम वापस लेने का फैसला किया है।

आशीष शेलार ने नाम लिया वापस

शेलार ने पत्रकारों से कहा, “मैंने बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था तो एमसीए के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले लिया है। हमारे उम्मीदवार अमोल काले होंगे। हमने शरद पवार के साथ चर्चा की थी और एमसीए के अध्यक्ष के रूप में काले का नामांकन पहले ही हो चुका है। तो वह हमारे समूह से चुनाव लड़ेंगे।”

उद्धव ठाकरे के निजी सहायक मिलिंद नार्वेकर को भी पवार-शेलार का समर्थन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुंबई के प्रमुख शेलार ने एमसीए का चुनाव एक साथ लड़ने के लिए हाथ मिलाया है। पवार-शेलार समूह ने महा विकास अघाड़ी में पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड को एपेक्स काउंसिल में एक पद के लिए समर्थन दिया है, जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सहायक मिलिंद नार्वेकर को भी इस समूह से समर्थन मिला है। विधायक प्रताप सरनाइक के बेटे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे के अहम सदस्य विहंग सरनाइक को पवार-शेलार समूह से मुंबई प्रीमियर लीग टी20 के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।