पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा को कप्तानी पद से हटाने के फैसले पर खुलकर बात की। गावस्कर ने कहा कि चयन समिति ने सही फैसला किया है, लेकिन साथ ही ये चेतावनी भी दी कि ये और बुरी खबरों की शुरुआत हो सकती है।

गावस्कर ने कहा- और बुरी खबरों के लिए तैयार रहें

गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुे कहा कि भारत हर साल बहुत कम वनडे खेलता है और रोहित को किसी बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त अभ्यास नहीं मिलेगा जिससे गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार करना सही लगता है।
उन्होंने आगे कहा कि हमें नहीं पता कि रोहित शर्मा 2027 विश्व कप के लिए तैयार होंगे या नहीं। वह अभी केवल वनडे खेलते हैं और अगर हम इंटरनेशनल कैलेंडर देखें तो भारतीय टीम ज्यादा वनडे मैच नहीं खेल रही है।

उन्होंने आगे कहा द्विपक्षीय दौरों में ज्यादातर टेस्ट और टी20 मैच शामिल होते हैं। अगर रोहित साल में केवल 5-7 वनडे ही खेलेंगे तो उन्हें उस तरह का अभ्यास नहीं मिलेगा जिसकी आपको विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए जरूरत होती है। अगर टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है तो शुभमन गिल को तैयार करने का फैसला लिया गया।

गावस्कर ने यह भी कहा कि रोहित को भारत की वनडे कप्तानी से हटाना टीम के लिए और बुरी खबरों की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी अगले दो सालों में अपनी उपलब्धता या तैयारी को लेकर अनिश्चित हैं उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। अगर आप यह नहीं कह सकते कि आप अगले दो सालों के लिए तैयार होंगे या नहीं तो और बुरी खबरों के लिए तैयार रहें। रोहित को भी पता है कि अगर उन्हें सिर्फ वनडे खेलना है तो इसके लिए उन्हें ज्यादा प्रैक्टिस करने और विजय हज़ारे ट्रॉफी जैसा कुछ खेलने की जरूरत है। शायद इसीलिए उन्होंने यह रुख अपनाया है।