Sunil Gavaskar Funny Threat to Sourav Ganguly: लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) फुटबॉल के प्रशंसक हैं। वह इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के क्लब आर्सनेल (Arsenal) के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। हाल ही में वह फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल (FIFA World Cup 2022 Final) देखने कतर पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात क्लब के पूर्व कोच आर्सेन वेंजर (Arsene Wenger)से हुई।

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 22 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट (IND vs BAN 2nd Test) के पहले दिन के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बताया कि वह थियरी हेनरी (Thierry Henry) की वजह से आर्सेनल (Arsenal) के प्रशंसक हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें आर्सनेल और फ्रांस के दिग्गज थियरी हेनरी की साइंड जर्सी मिली है, जो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के पास है। उन्होंने दादा को मजाकिया लहजे में धमकी देते हुए कहा कि वह अब बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं हैं और कोलकाता में 12 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान उन्हें जर्सी लौटा दें।

सुनील गावस्कर की सौरव गांगुली को धमकी (Sunil Gavaskar Funny Threat to Sourav Ganguly)

सुनील गावस्कर ने कहा, ” सौरव गांगुली… हैलो? वह शर्ट कहां है? मैं 12 तारीख को मैच के लिए कोलकाता आ रहा हूं और सौरव इस बार मुझे कोई बहाना नहीं चाहिए। अब आप बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं हैं। आपके पास थोड़ा समय है। वह शर्ट ढूंढो जो हेनरी ने मेरे लिए साइन की थी और जब मैं 12 को वहां आऊं तो मुझे दे देना।”

सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर हैं मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन (Sunil Gavaskar’s son Rohan Gavaskar is a fan of Manchester United)

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस दौरान बताया कि उनके बेटे रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United)। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)अपने बेटे को चिढ़ाते हैं। उन्होंने कहा, ” मैं प्रशंसक नहीं कहूंगा बल्कि आर्सेनल का फॉलोअर हूं। मैं अपने बेटे को चिढ़ाता था जो मैनचेस्टर युनाइटेड का प्रशंसक है कि मैं आर्सेनल का प्रशंसक हूं और वह मुझसे ‘आर्सेनल टीम से 4 नाम बताओ’ पूछता था। मैं थिएरी हेनरी और डेनिस बर्गकैम्प कहता हूं।”