भारत ने 21 सितंबर 2025 की देर रात दुबई में पाकिस्तान को फिर मात देकर एशिया कप में अपना दबदबा कायम रखा। मैच के बाद सोशल मीडिया पर जैसे तूफान आ गया- फैंस ने कमेंट्स और मीम्स की झड़ी लगा दी। कहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बौखलाहट पर तंज कसे गए तो कहीं भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तारीफों के पुल बांधे गए। हो भी क्यों न! भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की यही खासियत है, मैदान से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक हर जगह रोमांच और गर्माहट साफ दिखाई देती है।
एशिया कप 2025 में सुपर 4 के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल करने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर भारतीयों को गौरवान्वित करने वाली कई तस्वीरें शेयर करते लिखे, ‘आप बहस कीजिए, हम जीतेंगे।’
अभिषेक शर्मा के ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल ने लिखा, ‘खेल बोलता है, शब्द नहीं।’ अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। उनकी पोस्ट पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं, जबकि हजारों कमेंट्स हो चुके हैं। बहुत से यूजर्स ने मीम्स भी शेयर किए हैं। शुभमन गिल की पोस्ट पर स्टार स्पोर्ट्स ने भी कमेंट किया है।
@StarSportsIndia ने लिखा, ‘बाउंड्री खुद बोलती हैं।’ उद्योगपति @anandmahindra ने अभिषेक शर्मा की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, ‘…और शब्द जोड़ने की जरूरत नहीं है। यह पोस्ट मेरी #MondayMotivation है।’
मैदान के बाहर भी धुलाई! सूर्यकुमार ने पाकिस्तान को कराया कटु सत्य से रूबरू
@Akhi0246 ने लिखा, ‘मैच के बाद से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।’ उन्होंने एक मीम भी शेयर किया। मीम्स में सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा को दुल्हन की तरह सजाते दिख रहे हैं।
एक अन्य मीम में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तस्वीर पर ब्रह्मोस मिसाइल लिखा हुआ, जबकि पाकिस्तानी टीम की तस्वीर पर कटाक्ष किया गया था। उस पर लिखा था, ‘पाकिस्तान के 11 एयरबेस।’ @uantum_akr ने लिखा, ‘भाई इस दोस्त को 2-4 बैट सोट देना था ना लगे हाथ।’
अभिषेक शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में 50 छक्के लगा तोड़ा क्रिस गेल का कीर्तिमान
@Ipo_lens ने हारिस रऊफ की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह 6 का सिंबल दिखा रहे हैं। @Ipo_lens ने अपनी पोस्ट के कमेंट में लिखा, ‘वह अपना जेंडर क्यों बता रहा है?’ @delightedhemant ने लिखा, ‘विराट रोहित गए तो ये दोस्त आ गए। पाकिस्तान को हर बार एक नया बाप मिल ही जाता है।’ यहां ऐसे ही कुछ पोस्ट शेयर की गईं हैं।