भारतीय क्रिकेट टीम व चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बैटर एस बद्रीनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में नितीश कुमार रेड्डी को सेलेक्ट करने के लिए बीसीसीआई मेन्स सेलेक्शन कमेटी की आलोचना की है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड के बावजूद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सवाल उठाए।

नितीश रेड्डी को क्यों चुना गया

बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब वीडियो में अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि वनडे टीम में नितीश रेड्डी को क्यों चुना गया इसका कारण उन्हें समझ में नहीं आया वो भी तब जब भारत के पास पहले से ही टीम में अनुभवी ऑलराउंडर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ को टीम से बाहर किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्हें जब भी मौका मिला है अच्छा प्रदर्शन किया है।

बद्रीनाथ ने कहा कि भारतीय वनडे टीम में दो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जब मौजूद हैं तब भी नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में क्यों चुना गया ये बात उनकी समझ में नहीं आया। वे कहते हैं कि नितीश रेड्डी एक ऑलराउंडर है, लेकिन गेंदबाज़ी में उसकी हर जगह पिटाई हो रही है और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ नाइंसाफी हुई है।

नितीश-यशस्वी आउट, श्रेयस इन, रोहित-गिल ओपनर; न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

बद्रीनाथ ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऋतुराज टीम में नहीं हैं और नितीश रेड्डी टीम में हैं ऐसा आखिर क्यों है। इसमें निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है। ब्रदी ने कहा कि इसके अलावा वनडे टीम का सेलेक्शन उम्मीद के मुताबिक है और बहुत अच्छे हैं। एकमात्र चिंता ऋतुराज गायकवाड़ की जगह नीतीश कुमार रेड्डी का सिलेक्शन है।

वैसे माना जा रहा है कि नीतीश का सेलेक्शन हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी की वजह से हुआ है, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। हालांकि भारत ने चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों वाली पेस-हैवी कॉम्बिनेशन को चुना है इसलिए यह सवाल बना हुआ है कि नितीश का असल में कितना इस्तेमाल किया जाएगा खासकर बॉलिंग ऑप्शन के तौर पर।