2023 वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान एंजलो मैथ्यूज टाइम आउट हुए थे। इसके ठीक एक महीने बाद बांग्लादेश के क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ऑब्स्ट्रैक्टिंग द बॉल हुए। उन्होंने गेंद स्टंप पर लगने से हाथ से रोका था और आउट दिए गए थे। अब ऑस्ट्रेलिया में थर्ड ग्रेड टूर्नामेंट, एसीटी प्रीमियर क्रिकेट के दौरान एक हैरानी भरी घटना हुई। एक बल्लेबाज को मिडिल स्टंप उखड़ जाने के बाद नॉट आउट दिया गया, क्योंकि बेल्स स्टंप पर टिकी रहीं।
ऑन फील्ड अंपायर्स ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया और इस घटना ने क्रिकेट के नियमों पर बहस छेड़ दी है। गिन्निंदर्रा क्रिकेट क्लब और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के बीच एक मैच के दौरान हुआ। गिन्निंदरा के गेंदबाज एंडी रेनॉल्ड्स टाइगर्स के ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू बोसस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद वह टीम के साथियों के साथ जश्न मना रहे थे। तभी सबको एहसास हुआ कि बेल्स गिरे नहीं हैं।
पवेलियन लौटने लगा था बल्लेबाज
कैनबरा टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बल्लेबाज आउट होने के बाद पवेलियन की ओर जाने लगा था। बाद में उसे पता चला कि बेल्स नहीं गिरी हैं। इसके बाद वह अपनी क्रीज में वापस आ गया। अंपायरों के बीच काफी देर तक चली बातचीत के बाद बोसस्टो को नियम के मुताबिक नॉट आउट दिया गया।
क्या कहता है नियम?
मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब के अनुसार, ” स्टंप गिरा हुआ तब माना जाता जब उसके ऊपर से कम से कम एक बेल जमीन पर गिर जाए, या एक से अधिक स्टंप उखड़ जाए।” इसके बार में नियम 29.22 में बताया गया है।
ऐसा होते कभी नहीं देखा
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कप्तान सैम वाइटमैन ने बाद में स्वीकार किया कि टीम इस फैसले से खुश नहीं थी। उन्होंने कहा,” मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। ऐसा होते हुए किसी ने नहीं देखा। कुछ समय हम सभी विकेट को लेकर खुश थे। हम बल्लेबाज के वापस आने से खुश नहीं थे। कुछ ही समय बाद हमने उसे आउट कर दिया, जिससे मुझे खुशी हुई।”