चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 9वें मैच में 7वीं में हार मिली और इसके बाद टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग बौखला गए। सीएसके के खराब प्रदर्शन के लिए उन्होंने इस सीजन के लिए हुए मेगा नीलामी में लिए गए फैसले को दोषी ठहरा दिया। उनका मानना है कि इस सीजन के लिए जो नीलामी हुई थी उसमें फ्रेंचाइजी ने गड़बड़ी की और उसका परिणाम है कि हम इस स्थिति में हैं।
फ्लेमिंग ने माना नीलामी में हुई चूक
हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार के बाद फ्लेमिंग ने कहा कि टीम ने सीजन की शुरुआत से ही चीजों को सही नहीं किया और उसके बाद से हमने हम मैच में खराब प्रदर्शन किया। सीएसके ने इस सीजन की शुरुआत मुंबई के खिलाफ जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद ये टीम 8 में से सिर्फ एक ही मैच जीत पाई। चेन्नई के लिहाज से सबसे बुरी बात ये रही कि इस टीम को अपने घर में 5 में से 4 मैचों में हार मिली।
फ्लेमिंग ने हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद स्वीकार किया कि हम अपनी खेलने के तरीके के बारे में विस्तार से विचार कर रहे हैं और साथ में ये भी देख रहे हैं कि ये खिल किस तरह से आगे बढ़ रहा है और यह आसान नहीं है। हमने अब तक जो हासिल किया है उस पर हमें गर्व है और अपने खेलने के तरीके के दम पर ही हम अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। यहां से हम दूसरे तरीके से कैसे आगे बढ़ें ये सोचने वाली बात है, लेकिन इसमें ज्यादा समय नहीं लगता। अन्य टीमें हमसे इस वक्त बेहतर है और ये नीलामी की वजह से है क्योकिं हम इसे सही तरीके से नहीं कर पाए हैं।
फ्लेमिंग ने टीम की मौजूदा स्थिति के लिए पूरी जिम्मेदारी ली और खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वो खुद को टटोलें। उन्होंने कहा कि इसलिए आप ऊपर से नीचे तक जिम्मेदारी लेते हैं और फिर आप खिलाड़ियों से थोड़ा और पूछते हैं, लेकिन हां, ये एक ऐसा एरिया है जहां हमें सोचने की जरूरत है। मैं यहां कहना चाहता हूं कि ये उतना अच्छा नहीं था (नीलामी में) जितना हो सकता था या यह वैसा नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे। हालांकि फ्लेमिंग ने कहा कि सीजन की शुरुआत में सीएसके के पास एक अच्छी टीम थी, लेकिन वो किसी भी मैच में गेम प्लान को लागू नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि प्लान सही तरीके से लागू करने के लिए बहुत सारी कांट-छांट और बदलाव हुए जिससे उनका सीजन खराब हो गया।
फ्लेमिंग ने कहा कि हमारी टीम के खिलाड़ियों की इंजरी, खिलाड़ियों की फॉर्म में कमी और गेम प्लान को पूरा करने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं। हमने टीम में बहुत ज्यादा बदलाव किे और मुझे लगता है कि हम कुछ ऐसा खोजने की कोशिश कर रहे थे जो सही होता। हमारा प्लान सही काम नहीं कर पाया और हमें हार मिली। बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं और ये निश्चित रूप से टॉप पर मेरे साथ शुरू होता है।