भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी राज्य इकाइयों को जोनल चयन समितियों की नियुक्ति करने के बारे में लिखा है। दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन जोनल चयन समितियां ही करेंगी। जोनल संयोजक कोच, फिजियो, ट्रेनर, परफॉर्मेंस एनालिस्ट, मसाजर और मैनेजर समेत अपने सपोर्ट स्टाफ को भी नॉमिनेट करेंगे। बीसीसीआई का नया संविधान अपने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को जोनल टीमों को चुनने की मंजूरी नहीं देता है। नए संविधान में यह काम जोनल पैनल को सौंप दिया गया है।
भारतीय बोर्ड ने इस साल 8 से 25 सितंबर तक दलीप ट्रॉफी के मुकाबलों का आयोजन करने का फैसला किया है। बीसीसीआई के एक सर्कुलर के मुताबिक, टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा और राज्य संघों को क्षेत्रीय रूप से विभाजित किया जाएगा। इस संबंध में बीसीसीआई के गेम डेवलपमेंट मैनेजर (खेल विकास प्रबंधक) अभय कुरुविला ने सभी राज्य इकाइयों को सूचित किया है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘सभी संबंधित क्षेत्रों से अनुरोध है कि वे हर राज्य से एक चयनकर्ता वाली एक जोनल चयन समिति नियुक्त करें। यह क्षेत्रीय चयन समिति टूर्नामेंट (दलीप ट्रॉफी) के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगी। इसके अलावा, सभी क्षेत्रों से एक जोनल संयोजक को नामित करने का भी अनुरोध किया जाता है जो कार्यवाही की देखरेख करेगा और बोर्ड को रिपोर्ट करेगा।’
पत्र में कहा गया है, ‘सभी जोनल संयोजकों से अनुरोध है कि वे अपनी संबंधित चयन समिति की बैठकें आयोजित करें और शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 या उससे पहले उपरोक्त दिशानिर्देशों के अनुसार खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों सहित टीम की सूची जमा करें।’
अजिंक्य रहाणे के पश्चिम क्षेत्र की अगुआई करने की संभावना
बीसीसीआई के पूर्व के ऐलान के मुताबिक, दलीप ट्रॉफी से भारत के घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत होगी। दलीप ट्रॉफी का आयोजन इस साल तमिलनाडु के कोयंबटूर, सलेम और चेन्नई में किया जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र की अगुआई करने की संभावना है। पश्चिम क्षेत्र की टीम के 26 अगस्त को मुंबई में चुने जाने की संभावना है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए अजिंक्य रहाणे की हैमस्ट्रिंग खिंच गई थी।
अजिंक्य रहाणे को 14 मई को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के टूर्नामेंट में आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी। बाद में अजिंक्य रहाणे ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पुनर्वास किया। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले बल्लेबाजी शुरू की। उनके जल्द ही मैच के लिए फिट होने की उम्मीद है।
व्हाइट बॉल फॉर्मेट से आदित्य तारे बाहर
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने अपने सीनियर ऑफ-सीजन कैंप के लिए 47 खिलाड़ियों की सूची की घोषणा की है। इसमें आदित्य तारे का नाम शामिल नहीं हैं। चयन समिति के अध्यक्ष सलिल अंकोला ने बताया कि चयनकर्ताओं ने आदित्य तारे से पहले ही बात कर ली थी और उन्हें युवाओं को आजमाने के अपने इरादे से अवगत कराया था।
सलिल अंकोला ने बताया, ‘हमने उन्हें बताया है कि हम क्या सोच रहे हैं और हमारी योजना क्या है। मैंने उनसे रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट चरण के दौरान बात की थी। उन्हें सूचित किया था कि हम सफेद गेंद वाले क्रिकेट में युवाओं को तैयार करना चाहते हैं।
हालांकि, मुख्य चयनकर्ता ने यह भी कहा कि आदित्य तारे को ऑफ-सीजन कैंप से बाहर करना केवल सफेद गेंद वाले क्रिकेट से संबंधित है। विकेटकीपर-बल्लेबाज इस साल के अंत में रेड-बॉल क्रिकेट शुरू होने पर उनकी योजना में शामिल होगा।’