वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप क्वालिफायर से बाहर होने के बाद चार टीमों के बीच अभी भी कांटे की रेस बरकरार है। तीन महीने बाद भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने की रेस में अभी श्रीलंका और जिम्बाब्वे सबसे आगे हैं, लेकिन इनके अलावा स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स भी रेस में बरकरार हैं। इन चारों ही टीमों के पास अभी विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने का मौका है। हालांकि चार में से कोई दो टीमें ही आगे जाएंगी।
जिम्बाब्वे को हराकर सीधा क्वालिफाई करेगी श्रीलंका
अभी तक के गणित के हिसाब से श्रीलंका के सुपर सिक्स के तीन मैच में छह अंक हैं। टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही श्रीलंका अगर रविवार को जिम्बाब्वे को भी हरा देती है तो वह सीधे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लेगी। उसके बाद दूसरी टीम बनने की रेस में जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स रहेंगी, लेकिन अगर जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को हरा दिया तो उसे अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को किसी भी हाल में हराना होगा।
फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका को चाहिए होगी जीत
जिम्बाब्वे की टीम अगर श्रीलंका को हरा देती है तो भी वही विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी, क्योंकि श्रीलंका का नेट रन रेट जिम्बाब्वे से काफी बेहतर है। जिंबाब्वे के खिलाफ हार के बावजूद श्रीलंका की टीम के पास सात जुलाई को अपने अंतिम सुपर सिक्स मैच में वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप में जगह बनाने का मौका होगा।
जिम्बाब्वे कैसे जाएगा विश्व कप 2023 में?
श्रीलंका का नेट रन रेट (1.832) भी काफी अच्छा है। जिंबाब्वे के भी तीन मैच में छह अंक है और उसने श्रीलंका के समान अपने सभी मुकाबले जीते हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट (0.752) श्रीलंका के मुकाबले कम है। श्रीलंका के खिलाफ जीत के बावजूद जिंबाब्वे की विश्व कप में जगह बनाने की राह आसान नहीं होगी। उसे अपने आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को हराना होगा।
स्कॉटलैंड के क्या हैं चांस?
बात करें स्कॉटलैंड की तो उसके तीन मैच में चार अंक हैं। स्कॉटलैंड ने अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को हराया है, जिसके बाद उसके क्वालिफाई करने की उम्मीदें बढ़ी हैं। टीम अगर अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत लेती है और श्रीलंका की टीम जिंबाब्वे को हरा देती है तो स्कॉटलैंड विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
इस स्थिति में नेट रन रेट से होगा फैसला
अगर जिंबाब्वे की टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो श्रीलंका, स्कॉटलैंड और जिंबाब्वे के आठ-आठ अंक हो सकते हैं। ऐसे में नेट रन रेट काफी मायने रखेगा। स्कॉटलैंड का नेट रन रेट 0.188 है और उसे मंगलवार को जिंबाब्वे के खिलाफ अपने अगले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
नीदरलैंड्स के भी हैं चांस
नीदरलैंड्स के तीन मैच में दो अंक हैं और विश्व कप में जगह बनाने के लिए उसे ओमान और स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने बाकी बचे दो मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। नीदरलैंड की टीम चाहेगी कि श्रीलंका क्वालीफाई कर ले जिससे कि दूसरे स्थान के लिए मुकाबला उनके, जिंबाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच होगा।
