इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने लंकाई टीम के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड लगातार तीसरी बार श्रीलंका से द्विपक्षीय सीरीज जीतने में सफल रहा है। उसने 2018/19 में 5 मैचों की सीरीज 3-1 और 2016 में 5 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। 2014/15 में उसे श्रीलंका ने 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था।

श्रीलंका ने गुरुवार (2 जुलाई) को ओवल में मिली इस हार से वनडे क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई। उसने इस मामले में भारत को पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका की ये वनडे में 428वीं हार है। भारत ने 427 मैच हारे हैं। पाकिस्तान 414, वेस्टइंडीज 384, जिम्बाब्वे 375, न्यूजीलैंड 374, इंग्लैंड 339 और ऑस्ट्रेलिया 333 मैच हारा है। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 4 जुलाई को ब्रिस्टल में होगा। इसके साथ ही श्रीलंका का ये इंग्लैंड दौरा समाप्त हो जाएगा।

सैम करन ने अपने वनडे करियर में पहली बार मैच में पांच विकेट लिए जिसके बाद अनुभवी जो रूट और कप्तान इयोन मोर्गन ने अटूट शतकीय साझेदारी निभाई। करन ने 48 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके साथ नई गेंद संभालने वाले डेविड विली ने 64 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाला श्रीलंका धनंजय डीसिल्वा के 91 और दसुन शनाका के 47 रन के बावजूद नौ विकेट पर 241 रन ही बना पाया।

इंग्लैंड ने 43 ओवर में दो विकेट पर 244 रन बनाकर 42 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। जेसन रॉय (60) और जॉनी बेयरस्टो (29) ने पहले विकेट के लिये 76 रन जोड़े। वहीं, रूट (नाबाद 68) और कप्तान इयॉन मॉर्गन (नाबाद 75) ने तीसरे विकेट के लिये 140 रन की अटूट साझेदारी की। करन ने अपने घरेलू मैदान पर नई गेंद की जिम्मेदारी बखूबी संभाली। उन्होंने अपनी पहली नौ गेंदों पर ही तीन विकेट लेकर श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 21 रन कर दिया था।

धनंजय डिसिल्वा की पारी से श्रीलंका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। डरहम में मंगलवार को नाबाद 79 रन बनाने वाले रूट ने अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखी, लेकिन मॉर्गन की पारी का अतिरिक्त महत्व है। वह पिछले 10 महीने और 15 पारियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 रन तक नहीं पहुंचे थे, लेकिन यहां उन्होंने फार्म में वापसी की। उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल है।