इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में 11 अक्टूबर को डबल हेडर है। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ रहे हैं। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। डेविड वार्नर ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम चार बदलाव के साथ उतरी है।
हैदराबाद की टीम में अब्दुल समद की जगह विजय शंकर खेलेंगे। वहीं, राजस्थान में बेन स्टोक्स शामिल हो गए हैं। रियान पराग और रॉबिन उथप्पा की वापसी हुई है। वरुण एरोन की जगज जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है। इस मुकाबले को आधुनिक युग के ऑस्ट्रेलिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बीच टकराव भी कहा जा सकता है।
दोनों ही शानदार कप्तान हैं। हालांकि, उनकी टीमें अंक तालिका में एक दूसरे के विपरीत छोर पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसने शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद लगातार 4 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के लिए समीकरण बहुत स्पष्ट है। डेविड वार्नर की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद एक जीत से शीर्ष चार में अपनी स्थिति को मजबूत कर सकती है।
दूसरी ओर स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स के लिए एक हार उसे इस टूर्नामेंट का चैंपियन बनने की राह मुश्किल पैदा कर सकती है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
IPL 2020, SRH vs RR Live Score Streaming Online: यहां जानिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन।
IPL 2020 Live Score, SRH vs RR Live Cricket Score Online: यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्ताान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।
राजस्थान की टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हो सकती है। स्टोक्स यूएई में अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं। ऐसे में कप्तान स्टीव स्मिथ टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए एंड्र्यू टॉय की जगह उन्हें मौका दे सकते हैं।
लगातार दो करीबी मैचों में जीत से आत्मविश्वास से भरी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच में इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। दोनों टीमें के नाम छह मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक है लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण केकेआर तालिका में रॉयल चैंलेंज बेंगलोर से एक स्थान ऊपर तीसरे पायदान पर है। केकेआर और आरसीबी दोनों की परेशानी बल्लेबाजी हैं, इन टीमों के मुख्य बल्लेबाज लय बरकरार रखने में नाकाम रहे हैं। केकेआर ने हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले दो मैचों में आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी से मैच का पासा पलटा है जिससे टीम का मनोबल काफी बढ़ा होगा। आसीबी के खिलाफ भी गेंदबाज यह लय बरकरार रखना चाहेंगे।
राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसने शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद लगातार 4 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है।
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन।
स्टीव स्मिथ (कप्ताान), जोस बटलर (विकेटकीपर), यशसवी जायसवाल/मनन वोहरा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरोन, कार्तिक त्यागी।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.50% है। उसने अब तक कुल 114 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 61 में जीत हासिल की, जबकि 53 में हार का सामना किया है। राजस्थान का सक्सेस रेट 50.66% है। राजस्थान ने अब तक कुल 153 मैच खेले हैं। इनमें से राजस्थान ने 77 जीते हैं, जबकि 74 में शिकस्त झेलनी पड़ी है। दो मैच बेनतीजा रहे हैं।