अपनी दमदार बल्लेबाजी और अनुभवी गेंदबाजों की उपस्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। सनराइजर्स के पास दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैंं। इनमें ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हेनरिक क्लासेन शामिल हैं। अगर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन के जादुई आंकड़े को छू सकती है तो उसका सबसे ब़़ड़ी दावेदार यही टीम है।
राजीव गांधी नेशनल स्टेडियम की पिच
राजीव गांधी नेशनल स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों को स्वर्ग माना जाता है। यहां अकसर ही हाई स्कोरिंग मैच होते हैं। बल्लेबाजों को अटैकिंग खेल दिखाने का मौका मिलता है। इस मैदान पर चेज करते हुए टीमों का रनरेट सबसे ज्यादा रहता है। बीते 15 महीनों में यह टी20 में कई बार 200+ रन बने हैं। सनराइजर्स की टीम ने पिछले सत्र में तीन बार 250 रन से अधिक का स्कोर बनाया था। उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266 रन बनाए थे। राजस्थान के खिलाफ अगर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो वह फिर से 250 से अधिक रन का स्कोर बनाने की कोशिश करेगा।
राजस्थान और हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 20 मैच खेले गए हैं। इसमें से हैदराबाद ने 11 मैच जीते हैं वहीं राजस्थान को नौ में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच पिछले सात मैचों की बात करें तो यहां हैदराबाद 4-3 से आगे है। पिछली बार दोनों टीमें हैदराबाद में आमने-सामने आई थी जहां मेजबान टीम ने ही बाजी मारी थी।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में दोनों टीमों का पांच मैचों में सामना हुआ है। यहां हैदराबाद चार बार जीता है वहीं राजस्थान को केवल एक ही मैच में जीत मिली है।
राजीव गांधी नेशनल स्टेडियम के रिकॉर्ड
इस मैदान पर अब तक कुल मिलाकर 77 मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 बार टीम जीती हैं वहीं चेज करने वाली टीम 43 बार जीत। यहां टॉस जीतने वाली टीम केवल 28 बार मैच अपने नाम कर पाई हैं वहीं हारने वाली टीम 49 बार जीती है। हैदराबाद के इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर मेजबान टीम के ही नाम है जिन्होंने तीन विकेट पर 277 रन बनाए थे। वहीं यहां सबसे छोटा स्कोर दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया है। वह 80 रन पर ऑलआउट हुई थी।
मौसम का हाल
23 मार्च को हैदराबाद में थंडरस्टॉर्म (गरज) के साथ बारिश होने की संभावना है। 40 प्रतिशत संभावना है कि बारिश होगी। दिन में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और रात में 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हवा की गति 10 किमी/घंटा से 15 किमी/घंटा के बीच रहेगी। मैच के दिन ह्यूमिडिटी का स्तर 84 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए।