इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, लेकिन हेनरिक क्लासेन ने बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्री स्टेडियम में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ आईपीएल का पहला शतक जड़ा। आईपीएल 2023 रा 7वां शतक था। इस सीजन का सबसे पहला शतक सनराइजर्स के ही हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा था।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्लासेन ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और छह छक्के लगाए। उन्होंने गेंदबाज हर्षल पटेल के सिर के ऊपर से सीधे छक्के के साथ शतक पूरा किया। हालांकि, इसी ओवर में वह बोल्ड भी हुए। क्लासेन के इस पारी मास्टर ब्लास्टर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने तारीफ की। तेंदुलकर ने उनके फुटवर्क को खूब सराहा तो वहीं डीविलियर्स ने उन्हें सुपर स्पेशल प्लेयर बताया।
सचिन तेंदुलकर बोले – Klaas-ic प्रदर्शन
सचिन तेंदुलकर ने हेनरिक क्लासेन की फोटो ट्विट करते हुए लिखा, “आईपीएल रचनात्मक और पारंपरिक बल्लेबाजी का मिश्रण है। आज पारंपरिक बल्लेबाजी का Klaas-ic प्रदर्शन रहा है। क्लासेन का फुटवर्क काफी सरल रहा, जो हाल के दिनों में मैंने सबसे अच्छा देखा है। देखकर काफी मजा आया!”
आईपीएल की टॉप 5 शतकों में से एक
एबी डीविलियर्स ने ट्वीट करके कहा, “हेनरिक क्लासेन एक सुपर स्पेशल खिलाड़ी हैं! मैंने अब तक स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक को देखा है। अविश्वसनीय पारी! क्या खिलाड़ी है। आईपीएल के शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ शतकों में से एक। इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ शतक। हर्षल पटेल की स्पोर्ट्समैनशिप पसंद आई। पूरा खेल ही इसी का है! क्लासेन ने शानदार पारी खेली। इसके लिए ताली।”