IPL Score 2024, SRH vs PBKS (सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स आज के आईपीएल मैच का लाइव स्कोर): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के आखिरी डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है और अगर आज के दूसरे मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया तो हैदराबाद की टीम दूसरे ही स्थान पर रहेगी, लेकिन अगर राजस्थान रॉयल्स जीत गई तो वह तीसरे स्थान पर ही खिसक जाएगी। फिर क्वालीफायर 1 में केकेआर का मुकाबला राजस्थान से ही होगा।
बात करें आज के पहले मैच की तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 215 रन का लक्ष्य दिया था। हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 28 बॉल में 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा हेनरिक क्लासन ने भी 25 बॉल में 42 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में टी नटराजन ने 2 विकेट लिए।
इससे पहले पंजाब ने बल्लेबाजी के दौरान अच्छी शुरुआत की थी। पहले विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह (71) और अथर्व तायडे (46) के बीच 97 रन की साझेदारी हुई थी। तायडे और प्रभसिमरन के आउट होने के बाद पंजाब की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और सिर्फ रिले रोसौव (49) को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान जितेश शर्मा 15 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
Indian Premier League, 2024
Sunrisers Hyderabad
215/6 (19.1)
Punjab Kings
214/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 69 )
Sunrisers Hyderabad beat Punjab Kings by 4 wickets
IPL 2024, SRH vs PBKS: पंजाब पर जीत के साथ ही हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स , वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह।
प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विद्दुत कावेरप्पा, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, शिखर धवन , क्रिस वोक्स, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स अपने आखिरी लीग मैच में नए कप्तान के साथ उतरेगी। टीम की कमान जितेश शर्मा के हाथों में होगी। बता दें कि शिखर धवन की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे सैम करन अपने घर लौट चुके हैं। सैम करन के अलावा जॉनी बेयरस्टो भी इंग्लैंड लौट गए हैं। इसी वजह से पंजाब किंग्स की कप्तानी जितेश शर्मा के हाथों में सौंपी गई है।
आईपीएल 2024 में आज आखिरी डबल हेडर खेला जाएगा। दिन का पहला मैच हैदराबाद और पंजाब के बीच है। वहीं शाम को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। बात करें पहले मैच की तो हैदराबाद और पंजाब अपना-अपना आखिरी लीग मैच खेलेंगी। इन दोनों टीमों के बीच IPL में कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। 15 हैदराबाद ने जीते जबकि 7 में पंजाब को जीत मिली। वहीं, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले गए, 7 में SRH और महज 1 में PBKS को जीत मिली। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच जो पहला मैच हुआ था वहां हैदराबाद ने पंजाब को उसी के घर में 2 रन से हरा दिया था।
