SRH vs MI IPL 2024 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपनी पहली जीत की तलाश में है। उन्हें सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी। अब टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से उसके घर पर होगा। मुंबई गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गई थी। सनराइजर्स हैदराबाद को भी जीत का इंतजार है। सीजन के पहले मैच में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार मिली थी।

IPL 2024, SRH vs MI LIVE Cricket Score

मार्को यानसेन हो सकते हैं बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज फ्लॉप नजर आ रहे थे। वह केकेआर के बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए थे। मार्को यानसेन ने अपने स्पैल में 40 रन दिए। मुंबई के खिलाफ मैच में टीम उन्हें बाहर करके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी को मौका दे सकते हैं। फजलहक बीते काफी समय से भारत में है। वह पहले वर्ल्ड कप के लिए भारत में थे और फिर जनवरी में उन्होंने तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली।

SRH vs MI Pitch and Weather Report

ल्यूक वुड हो सकते हैं बाहर

मुंबई इंडियंस के ल्यूक वुड को गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल दो ही ओवर मिले थे। दो ओवर में उन्होंने 24 रन दिए थे। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम के कंडीशंस देखते हुए ल्यूक वुड की जगह मोहम्मद नबी को मौका मिल सकता है। हैदराबाद में एक अतिरिक्त स्पिनर टीम की मदद कर सकता है।

SRH vs MI Dream11 Team Prediction

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के नमन धीर ने अहम पारी खेली थी। 24 साल के खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। उन्होंने इशान किशन के आउट होने के बाद टीम की पारी को संभालने की कोशिश की। मुंबई इंडियंस उन्हें टीम में बनाए रखेगी।

एसआरएच और एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

इंपैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद नबी

इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड