SRH vs MI IPL 2025: हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई के कैप्टन हार्दिप पांड्या ने पहले बॉलिंग चुनी थी और सनराइजर्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसका टॉप ऑर्डर धराशाई हो गया और महज 35 रन पर टीम के 5 विकेट गिर गए। लगातार विकेट गिरने के टीम की फ्रैंचाइजी काव्या मारन काफी नाराज नजर आईं।

काव्या मारन टीम को लेकर काफी इमोशनल रही हैं। वे जीत पर जश्न दिल खोलकर मनाती हैं और टीम को झटका लगने पर काव्या का दुख उनके चेहरे से ही दिख जाता है। कुछ ऐसा ही आज भी हुआ जब मुंबई की धारदार गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर 35 रनों में ही पूरी तरह बिखर गया।

इशान किशन आउट नहीं थे, डीआरएस नहीं लेकर SRH के बल्लेबाज ने किया अपना और टीम का नुकसान?

काव्या नाराज तो ताली बजाते दिखे आकाश अंबानी

टीम के खराब प्रदर्शन के चलते काव्या मारन काफी नाराज दिखीं और उदासी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के फ्रैंचाइजी आकाश अंबानी अपनी टीम के शानदार बॉलिंग के चलते सनराइजर्स की खतरनाक बैटिंग ब्रिगेड पवेलियन पहुंच गया है।

मुंबई इंडियंस की शानदारी गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नीतीश रेड्डी और अनिकेत वर्मा जल्दी ही पवेलियन पहुंच गए। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजीकी बात करें तो अब तक दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट लिया है।

संजू सैमसन बाहर, वैभव-यशस्वी ओपनर; RCB के खिलाफ ऐसी हो सकती है RR की प्लेइंग इलेवन

हैनरी क्लासेन ने संभाली पारी

फिलहाल इस मैच में सनराइजर्स की पारी को हैनरी क्लासेन ने एक छोर पर संभाल रखा है। फिलहाल अर्धशतक बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं, दूसरी ओर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर अभिनव मनोहर मौजूद हैं।