इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना होगा। हैदराबाद की टीम इस लीग में अब अटैकिंग क्रिकेट पर्याय बन चुके हैं। जब यह टीम अपने घरेलू मैदान पर उतरती है तो फैंस यह उम्मीद लगाए बैठे होते हैं कि स्कोर 150 के पार जाएगा। अब ऐसा कहा जाने लगा है कि अगर कोई टीम टी20 में 300 का स्कोर बना सकती है तो यह वही टीम है।
हैदराबाद की पिच रिपोर्ट
गुरुवार को भी मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है। हैदराबाद की पिच सपाट रहती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में कुछ स्विंग मिल सकती है। राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियन की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है।
Indian Premier League, 2025
Sunrisers Hyderabad
190/9 (20.0)
Lucknow Super Giants
193/5 (16.1)
Match Ended ( Day – Match 7 )
Lucknow Super Giants beat Sunrisers Hyderabad by 5 wickets
सनराइजर्स हैदराबाद की तूफानी बल्लेबाजी
सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और छह विकेट पर 286 रन बनाए थे जिसमें ईशान किशन का शतक भी शामिल है। किशन के अलावा सनराइजर्स की टीम में अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। ऐसे में फैंस को एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिल सकता है। सीजन के अपने पहले मैच में हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। वहीं राजस्थान ने भी 240 का आंकड़ा छूआ था।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम कि पिच रिपोर्ट
आईपीएल के इतिहास में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर अब तक कुल 78 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है।
आईपीएल इतिहास में अब तक हैदराबाद और लखनऊ की टीमों के बीच सिर्फ 4 मैच हुए हैं। इन चार मुकाबलों में लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है। लखनऊ ने 3 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी है, जबकि हैदराबाद की टीम को सिर्फ 1 मैच में लखनऊ को मात देने में सफलता मिली है। हैदराबाद के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स और मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच अब तक एक मैच ही हुआ है और उस मुकाबले में मेजबान लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की थी।
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की मौसम रिपोर्ट
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। गुरुवार को हैदराबाद का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान बारिश की जरा भी आशंका नहीं है। शाम के समय केवल 1 प्रतिशत बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है। साथ ही 26 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।