सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और उनकी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 8 अक्टूबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद के इन दोनों ओपनर्स ने रिकॉर्ड साझेदारी अपने नाम की। वार्नर और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 160 रन की पार्टनरशिप बनाई।

वार्नर और बेयरस्टो ने आईपीएल में 5वीं बार 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी की। उन्होंने महज 16 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की। पारियों के लिहाज से देखा जाए तो वह टॉप पर हैं। हैदराबाद के कप्तान वार्नर इससे पहले शिखर धवन के साथ मिलकर 6 बार शतकीय साझेदारी कर चुके हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा भी 5 बार शतकीय साझेदारी बना चुके हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड रॉयल चलेजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है। दोनों ने 71 पारियों में अब तक 9 बार शतकीय साझेदारी की है। कोहली ने क्रिस गेल के साथ मिलकर भी 9 बार शतकीय साझेदारी की है। इसके लिए दोनों ने 59 पारियां खेलीं।

इस मैच में हैदराबाद का पहला विकेट 15.1 ओवर में 160 रन के स्कोर पर गिरा। किंग्स इलेवन पंजाब ने यह विकेट 34 ओवर बाद लिया। दरअसल, पंजाब ने इससे पहले आखिरी विकेट के तौर पर रोहित शर्मा को आउट किया था। पंजाब ने वह मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक अक्टूबर को खेला था। उस मैच में रोहित शर्मा 17वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए थे। पंजाब ने 4 अक्टूबर को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच खेला। जिसमें वह एक भी विकेट नहीं ले पाई। इस तरह उसने 8 अक्टूबर को 34 ओवरों के बाद विकेट हासिल किया।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में जॉनी बेयरस्टो 97 रन बनाकर आउट हुए। आईपीएल के इस सीजन में हैदराबाद की ओर से यह हाइएस्ट स्कोर है। वैसे हैदराबाद की ओर से हाइएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम है। वार्नर ने 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 126 रन की पारी खेली थी। जॉनी बेयरस्टो ने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ 114 रन बनाए थे, जो हैदराबाद की ओर से दूसरा हाइएस्ट स्कोर है। 2019 में ही वार्रन ने बंगलौर के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे, जो हैदराबाद की ओर से तीसर हाइएस्ट स्कोर है।