इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का मैच नंबर 55 सोमवार 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में संघर्षरत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक अपने 10 में से सिर्फ 3 मैच ही जीते हैं।
अगर वह अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहती है तो एक भी गेम हारने का जोखिम नहीं उठा सकती है। पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद जो गणितीय रूप से अभी प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में है, सीजन का अपना चौथा मैच जीतना चाहेगी।
IPL 2025, SRH vs DC Playing 11 Dream 11
दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत बहुत ही शानदार तरीके से की थी। उसने अपने शुरुआती चारों मुकाबले जीते थे, लेकिन इसके बाद उसकी गाड़ी पटरी से उतर गई। पिछले 6 में से उसने 4 मैच गंवाए हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। मतलब वह सिर्फ एक मैच ही जीत का स्वाद चख पाई। अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स, जिसने पिछले अपने दोनों मैच गंवाए हैं, वापसी करना चाहेगी और प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी।
दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाजी लाइन-अप है। ऐसे में हमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस रोमांचक मुकाबले से पहले यहां राजीव गाधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और हैदराबाद के मौसम का पूर्वानुमान दिया गया है।
IPL 2025, SRH vs DC: Head-To-Head In Hindi
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 25 मैच (पूरे हुए) खेले गए हैं। इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 13, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 12 में जीत हासिल की है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 6 मुकाबलों में दोनों टीमें एक-दूसरे को तीन बार हरा चुकी हैं।
IPL 2025, SRH vs DC: Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिचें अलग-अलग तरह से व्यवहार करती हैं। मुंबई इंडियंस के खेलने के दौरान पिच अपेक्षाकृत धीमी थी, जबकि अन्य में उच्च स्कोर वाले मैच खेले गए। तेज पिचों पर 200 से अधिक के 4 स्कोर और 190 रन का आसानी से पीछा किया गया। आईपीएल 2025 में इस मैदान पर खेले गए पहले 5 में से 4 मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की।
सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान पर केवल 2-3 जीत-हार का रिकॉर्ड है। मतलब उसने यहां 5 में से सिर्फ 2 मैच जीते, जबकि 3 में पराजय का सामना किया। इसके बावजूद वह यहां सफलतापूर्वक कुल स्कोर का बचाव करने वाली एकमात्र टीम है। टॉस जीतने वाली टीम से गेंदबाजी चुनने की उम्मीद की जाती है।
IPL 2025, SRH vs DC: Hyderabad Weather Forecast
हैदराबाद में सोमवार 5 मई की शाम मौसम आर्द्र रहेगा। मैच के दौरान आर्द्रता में 25% से 41% के बीच उतार-चढ़ाव होने का अनुमान है और औसत आर्द्रता 47 प्रतिशत रहेगी। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। AccuWeather के अनुसार, हैदराबाद में खेल की शुरुआत में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है जो रात-रात होते 29 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। आसमान साफ रहने की उम्मीद है और पूरे खेल के दौरान बारिश की संभावना नगण्य है।