cricketer S Sreesanth spot fixing life time ban: शांताकुमारन श्रीसंत के लिए मंगलवार का दिन (20 अगस्त 2019) का काफी मंगलकारी साबित हुआ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डीके जैन ने उन पर लगा लाइफ टाइम बैन हटा लिया। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि श्रीसंत पर सिर्फ 7 साल का बैन लगेगा। श्रीसंत पर से 2020 में प्रतिबंध हट जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे श्रीसंत पर बीसीसीआई ने 2013 में बैन लगाया था।

जैन के आदेश के बाद 36 साल के श्रीसंत ने फिर से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया, मैं पहले ही कह चुका हूं कि मेरे ऊपर मैच फिक्सिंग पर लगा आरोप गलत है। यह अब तक किसी भी अदालत में साबित नहीं हो पाया है। श्रीसंत इससे पहले भी कई मौकों पर इस मामले में अपना पक्ष रख चुके हैं। पिछले साल टीवी शो बिग बॉस-12 में भी उन्होंने क्रिकेट करियर के दौरान हुई कई घटनाओं का जिक्र किया था। इसमें स्पॉट फिक्सिंग मामला भी शामिल था।

उन्होंने खुद पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप पर कहा था कि जब उन पर यह आरोप लगा था तब वे डिप्रेशन में चले गए थे। उनके मन में आत्महत्या करने तक का विचार आया था,  श्रीसंत ने बताया कि उनपर 10 लाख रुपये लेने का आरोप लगा था लेकिन वे बेगुनाह हैं। श्रीसंत ने रोते हुए बताया कि वे कभी भी मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं रहे।

उन्होंने आईपीएल में हरभजन सिंह के साथ हुए थप्पड़ कांड का भी जिक्र किया था। इस दौरान बिग बॉस के घर के बाकी साथी उनको शांत कराते दिखे। श्रीसंत ने इस दौरान अपनी पत्नी का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया कि उस मुश्किल वक्त में उस महिला ने उन्हें कैसे संभाला और उनका सहारा बनीं। यह शो 26 नवंबर 2018 को प्रसारित हुआ था।

 

 

View this post on Instagram

 

Kal Dekhiye #bb12

A post shared by Bigg Boss 12 (@biggboss_khabri) on

श्रीसंत का नाम आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में आया था और उन पर किसी पर तरह के क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा था। दिल्ली पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी भी की थी। हालांकि जुलाई 2015 में वह स्पॉट फिक्सिंग मामले में बरी हो गए थे, लेकिन बीसीसीआई ने उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध नहीं हटाया था। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तेज गेंदबाजी करने वाले श्रीसंत ने कई अहम मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।