भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट में वापसी कर ली है। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में इस तेज गेंदबाज पर 2013 में बैन लगा था। छह फरवरी 1983 को केरल में जन्में श्रीसंत ने इसके खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी और उनके बैन को कम करके सात साल कर दिया था। श्रीसंत ने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से घरेलू टूर्नामेंट में वापसी की। श्रीसंत दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं।

करियर की तरह ही उनकी लव स्टोरी भी अनोखी है। वे अपनी पत्नी भुवनेश्वरी से पहली बार स्कूल में थे। दरअसल, श्रीसंत और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर भुवनेश्वरी के स्कूल गए थे। पहली ही नजर में भारतीय तेज गेंदबाज ने भुवनेश्वरी को दिल दे दिया था। लेकिन दूसरी ओर से उनके लिए अच्छी खबर नहीं थी। भुवनेश्वरी उन्हें पसंद नहीं करती थी। इसका खुलासा खुद श्रीसंत की पत्नी ने मैजिक एफएम मुंबई को दिए एक इंटरव्यू में किया था।

भुवनेश्वरी ने कहा था, ‘‘श्रीसंत के आने से सब लड़कियां पागलों की तरह खुश थीं। मैंने कहा कि मुझे तो ठीक नहीं लगता।’’ भुवेश्वरी ने आगे कहा था, ‘‘अगले दिन हम फिर स्टेडियम में मिले। संयोग से इनसे मेरी आंखे टकराईं। फिर हम डिनर पर मिले। इन्होंने मुझसे पूछा कि नंबर मिलेगा, तो मैंने कहा कि नहीं।’’

इसके बाद श्रीसंत ने कहा, ‘‘मैंने टिश्यू पेपर पर नंबर लिखकर दिया था। कहा था कि जब भी मैं अच्छा खेलूं तो कॉल कर बधाई तो दे सकती हैं। मेरी कजन को श्रीसंत पसंद थे। उसने कहा कि नंबर ले लो और मुझे दे दो। इनके नंबर में जीरो बहुत थे तो मेरी दोस्तों ने कहा कि नंबर फर्जी है। इस पर मैंने उन्हें कॉल लगा दिया। फिर धीरे-धीरे हम अपना सुख-दुख बांटने लगे। ये शायरी वगैरह करते हैं तो मैं इनसे इम्प्रेस होने लगी।’’

श्रीसंत ने भुवनेश्वरी से 2009 में कहा था, ‘‘अगर मैं 2011 में वर्ल्ड कप जीत गया तो मैं आपके घर हाथ मांगने आऊंगा। हम फिर वर्ल्ड कप जीत गए थे। इसके बाद मुझे उनके घर जाना पड़ा। फिर भी शादी में दो साल लग गए। भुवनेश्वरी की मां ने कहा था- जमाई साब, मेरी बेटी आपसे प्यार करती है तो हम आपको उसके लायक समझते हैं। जैसे भी आप लोग जिएंगे वो खुश रहेगी। यह मेरे लिए काफी स्पेशल था।’’