कोरोना महामारी के कारण 2020 में दुनिया भर में कई खेलों के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका। अब 2021 में लगातार महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेले जाएंगे। इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास अपने नेतृत्व में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका होगा। वहीं, भारतीय एथलीट्स टोक्यो ओलिंपिक में देश का झंडा लहराना चाहेंगे। फुटबॉल के दुनिया के बेस्ट प्लेयर में शामिल किए जाने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास यूरो कप जीतने का मौका होगा।

कोहली 2008 में डेब्यू करने के बाद 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। दोनों की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। विराट की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में टीम इंडिया फाइनल में हारी तो वर्ल्ड कप 2019 में उसे सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा। एक बल्लेबाज के तौर पर कोहली पर कभी सवाल नहीं उठे, लेकिन उनकी कप्तानी हमेशा सबके निशाने पर होती है।

कोहली अगर इस टी20 वर्ल्ड कप जीत जाते हैं तो उनकी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। हारने पर 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शायद उनके नेतृत्व में नहीं जाए। दूसरी ओर, 2020 में जापान की राजधानी टोक्यो में ओलिंपिक खेलों का आयोजन होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उसे टाल दिया गया। इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच इसका आयोजन होगा। यह साल का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट होगा।

ओलिंपिक से ठीक पहले जून-जुलाई में फुटबॉल का बड़ा टूर्नामेंट होगा। यूरो कप में यूरोप के 24 देश आपस में भिड़ेंगे। पुर्तगाल के रोनाल्डो, इंग्लैंड के हैरी केन, पोलैंड के रॉबर्ट लेवेंदोस्की, बेल्जियम के केविन डी ब्रुईन और स्पेन के सर्जियो रेमोस जैसे दिग्गज अपना जलवा दिखाएंगे। इस साल बैडमिंटन में और टेनिस के कई बड़े टूर्नामेंट के अलावा शूटिंग वर्ल्ड कप भी होगा।

डेटस्पोर्ट्सइवेंट्सलोकेशन
1 से 11 फरवरीफुटबॉलफीफा क्लब वर्ल्ड कपकतर
3 से 7 फरवरीहॉकीFIH इंडोर वर्ल्ड कपबेल्जियम
8 से 21 फरवरीटेनिसऑस्ट्रेलियन ओपनऑस्ट्रेलिया
23 मई से 6 जूनटेनिसफ्रेंच ओपनपेरिस
11 जून से 11 जुलाईफुटबॉलयूरो कपयूरोप
11 जून से 11 जुलाईफुटबॉलकोपा अमेरिकाअर्जेंटीना/कोलंबिया
28 जून से 11 जुलाईटेनिसविंबलडनलंदन
23 जुलाई से 8 अगस्तमल्टी स्पोर्स्ट्सओलिंपिकटोक्यो
24 अगस्त से 5 सितंबरमल्टी स्पोर्ट्सपारा ओलिंपिकटोक्यो
2 से 10 अक्टूबररेसलिंगवर्ल्ड चैंपियनशिपनॉर्वे
30 अगस्त से 12 सितंबरटेनिसयूएस ओपनअमेरिका
18 अक्टूबर से 15 नवंबरक्रिकेटटी20 वर्ल्ड कपभारत
29 नवंबर से 5 दिसंबरबैडमिंटन BWF वर्ल्ड चैंपियनशिपस्पेन