टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट के मैदान पर अलग-अलग प्रयोग करते रहे रहते हैं। वह नॉन स्ट्राकर एंड पर बल्लेबाज को रन आउट करने से लेकर रिटायर्ड आउट होने को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। अब वह रिव्यू को रिव्यू करने के कारण चर्चा में हैं। मामला तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (2023) का है। डिंडीगुल ड्रैगन और Ba11 त्रिची के बीच मैच के दौरान अश्विन ने ऐसा किया।
त्रिची की पारी के 13वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आर राजकुमार को कॉट बीहाइंड आउट दिया गया। बल्लेबाज ने तुरंत रिव्यू ले लिया। थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने को कहा क्योंकि गेंद बल्ला से नहीं लगी थी। बल्ला जमीन पर लगने के कारण आवाज आई थी।
फैसला पलटे जाने के बाद अश्विन ने लिया रिव्यू
फैसला पलटे जाने के बाद अश्विन ने रिव्यू ले लिया और मैदानी अंपायरों के साथ बातचीत करते देखे गए। वह कह रहे थे कि बल्ला केवल जमीन से नहीं बल्कि गेंद से भी लगा है। हालांकि, थर्ड अंपायर अपने फैसले पर कायम रहे। इससे पहले अश्विन ने मैच की दूसरी गेंद पर त्रिची के डेरिल फेरारियो का विकेट झटक लिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) में वह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया हराकर चैंपियन बनी थी।
रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि उन्होंने रिव्यू को रिव्यू क्यों किया
मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि उन्होंने रिव्यू को रिव्यू क्यों किया? उन्होंने कहा, “स्क्रीन पर देखकर मुझे लगा कि आउट था। इस टूर्नामें में डीआरएस नया है। किनारा लगने पर अल्ट्राएज पर स्पाइक आम तौर पर बल्ले पर गेंद लगने से पहले दिखाता है। ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को पलटने के लिए निर्णायक सबूत होना चाहिए। उन्होंने इसे पलट दिया, मैं थोड़ा खुश नहीं था। इसलिए, मैंने रिव्यू लिया उम्मीद कर रहा था कि अंपायर इसे एक अलग एंगल से देख सकते हैं।” त्रिची को अश्विन की अगुआई वाली डिंडीगुल ड्रैगन ने 6 विकेट से हरा दिया। टीम ने 122 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 31 गेंद पहले हासिल कर लिया। अश्विन ने 2 विकेट झटके। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट झटके।