South Africa (SA) vs Pakistan (PAK) 2nd T20I Live Streaming: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था और वो 1-0 से आगे है, ऐसे में पाकिस्तान को इस सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। इस मैच में वापसी के लिए पाकिस्तान को अपनी बल्लेबाजी साथ ही डेथ ओवर्स में अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है।
डरबन में टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने मजबूत शुरुआत की थी और दक्षिण अफ्रीका को 28/3 पर रोक दिया, लेकिन मेजबान टीम ने वापसी करते हुए 183 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजी का डटकर सामना किया और मैच को पूरी तरह से पलट दिया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन खास तौर पर बाबर आजम और सलमान आगा का खराब रहा था। रिजवान ने अच्छी पारी खेली थी, लेकिन वो मैच जीत नहीं पाए। अब दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों को आगे आकर अपनी जिम्मेदारी लेने की जरूरत होगी जिससे की टीम को जीत मिले।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच कब होगा?
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच शुक्रवार, 13 दिसंबर को होगा।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच कहां होगा?
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में होगा।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच किस समय शुरू होगा?
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे शुरू होगा।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण कहां देखें?
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क – स्पोर्ट्स18 -1 (एचडी और एसडी) चैनलों पर उपलब्ध होगा।
दक्षिण अफ्रीका की टीम
हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रुगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, दयान गैलीम, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमलेन, वेन डेर डुसेन।
पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, तय्यब ताहिर और उस्मान खान।