न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2024 में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 14 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की है। हैरानी वाली बात ये है कि इस सीरीज के लिए एक अनकैप्ड खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। नील ब्रांड टेस्ट सीरीज के लिए टीम के कप्तान होंगे। उन्होंने अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इसके अलावा इस टीम में 7 नए चेहरों को शामिल किया गया है।

अलविदा 2023: महिलाओं की ऐतिहासिक जीत, रिंकू के 5 छक्के, शमी का कहर; ये हैं बेस्ट क्रिकेट मोमेंट

ये 7 अनकैप्ड प्लेयर भी पहली बार चुने गए टीम में

साउथ अफ्रीका की टीम फरवरी के पहले हफ्ते में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां 4 फरवरी से दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए घोषित टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज नील ब्रांड इंटरनेशनल डेब्यू के साथ-साथ कप्तानी का भी डेब्यू करेंगे। नील के अलावा इस टीम में 7 अनकैप्ड प्लेयर को शामिल किया गया है। नील के अलावा रेनार्ड वान टोंडर, रुआन डी स्वार्ट, मिहलाली म्पॉन्गवाना, शेपो मोरेकी, शुआन वॉन बर्ग और क्लाइड फॉर्टुइन वो अनकैप्ड प्लेयर हैं।

IND vs SA: दूसरे टेस्ट में मुकेश कुमार और जडेजा को मौका देंगे रोहित? नेट सेशन में दोनों पर थी हिटमैन की नजर

नील ब्रांड का फर्स्ट क्लास करियर

बात करें साउथ अफ्रीका के नए अनकैप्ड कप्तान की तो नील ब्रांड ने 51 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.27 की औसत से 2906 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नील ब्रांड के नाम 6 शतक और 20 अर्धशतक हैं। नील ब्रांड ने 25 लिस्ट ए और 18 टी20 मुकाबले खेले हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम

नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, क्लाइड फॉर्टुइन, जुबैर हमजा, रुआन डी स्वार्ट, शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पॉन्गवाना, डुआन ओलिवर, डेन पेटरसन, कीगन पीटरसन, डेन पीट, रेनार्ड वान टोंडर, शॉन वॉन बर्ग, खाया जोंडो।