Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में अगले महीने किया जाएगा और इसकी शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को नेशनल सेलेक्टर्स जरूर टीम में शामिल करेंगे।

मुकेश कुमार को मौके मिलने चाहिए

मुकेश कुमार ने भारत के लिए आखिरी मैच पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 प्रारूप में खेला था और उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में मुकेश ने कुल 32 विकेट लिए हैं। अब गांगुली ने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा कि मुकेश को और मौका मिलना चाहिए क्योंकि वो तीनों प्रारूपों में गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।

गांगुली ने आगे कहा कि मुकेश को जरूर खेलना चाहिए। वो घरेलू क्रिकेट में लगातार विकेट लेते हैं और एक मौके के हकदार हैं। इस वक्त टेस्ट क्रिकेट नहीं है और देखते हैं कि उन्हें टी20 या एशिया कप के लिए चुना जाता है या नहीं। वो यूएई के हालात में भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं और ऐसे गेंदबाज हैं जो तीनो फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उनका समय आएगा और धैर्य रखने की जरूरत है।

आपको बता दें कि मुकेश कुमार को पिछले सप्ताह दलीप ट्रॉफी 2025-26 के लिए ईस्ट जोन की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। इस टीम में मोहम्मद शमी, रियान पराग, आकाशदीप जैसे खिलाड़ी भी हैं और टीम की कप्तानी इशान किशन को दी गई है। अभिमन्यु ईश्वरन को इस टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि 6 स्टैंडबाय खिलाड़ियों में वैभव सूर्यवंशी को भी रखा गया है जिन्होंने भारत की अंडर 19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे मैचों में सबसे तेज शतक लगाने का कमाल किया था।