भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली पिछले दिनों कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। कप्तानी विवाद से लेकर, चयन के लिए लगे आरोपों तक कई मुद्दों पर दादा को आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी हैं। इन्हीं सभी बातों पर बातचीत करते हुए गांगुली ने पीटीआई को इंटरव्यू दिया और कई अलग-अलग सवालों के जवाब दिए।

सौरव गांगुली ने यह भी बताया कि विराट कोहली की जगह वह कैसा कप्तान चाहते हैं। उन्होंने हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी को लेकर भी बातचीत की। गांगुली ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर भी सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, अगले साल 2023 में एक पूर्णकालिक महिला आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है।

विराट कोहली के हटने का फैसला करने के बाद आप किस तरह का नया टेस्ट कप्तान देख रहे हैं? इस सवाल के जवाब में दादा ने कहा कि,’निश्चित रूप से, कप्तानी के कुछ मानदंड हैं और जो भी इनमें फिट बैठेगा, वह अगला भारतीय टेस्ट कप्तान होगा। मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं के दिमाग में एक नाम होगा और वे अधिकारियों, अध्यक्ष और सचिव के साथ इस पर चर्चा करेंगे और आने वाले समय में इसकी घोषणा करेंगे।’

हार्दिक पंड्या की वापसी पर क्या बोले दादा?

वहीं आपको क्या लगता है कि हार्दिक पंड्या के भारतीय टीम में कब वापसी करेंगे? कम से कम इस समय उपलब्ध विकल्पों को देखते हुए, क्या टीम को नहीं हार्दिक की अनुपस्थिति की कमी नहीं खल रही? इस सवाल का भी बीसीसीआई अध्यक्ष ने सटीक जवाब दिया और कहा कि,’हार्दिक चोटिल था और उसे पूरी तरह से उबरने के लिये ब्रेक दिया गया था ताकि वह भारतीय क्रिकेट के लिये लंबे समय तक खेल सके।’

उन्होंने इसी सवाल पर आगे कहा कि,’मुझे लगता है कि मैं उसे रणजी ट्राफी में कुछ मैच खेलते हुए देखूंगा। मैं उससे काफी ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने की उम्मीद करता हूं जिससे उसका शरीर मजबूत होगा। साथ ही अब वह अहमदाबाद आईपीएल का कप्तान है और यह ऐसा मंच होगा जिसमें चयकनर्ता उसकी फॉर्म और फिटनेस को देख लेंगे। इसी के अनुसार वे फैसला करेंगे।’

गांगुली ने इसके अलावा कोलकाता में 16 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए दर्शकों की अनुमति पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमें पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से मंजूरी मिली है लेकिन हम खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए किसी भी दर्शक को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दे सकते।