भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खिताब साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था और साल 2013 में उन्हीं की कप्तानी में भारत ने आखिली आईसीसी खिताब चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। अब एक बार फिर से टीम इंडिया के पास पिछले 10 साल का सूखा खत्म करते हुए आईसीसी खिताब यानी तीसरा वनडे वर्ल्ड कप टाइटल जीतने का बेहतरीन मौका है क्योंकि इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही किया जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि अगर भारत अच्छी बल्लेबाजी करेगा तो 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा।
अच्छी बल्लेबाजी करके ही टीम इंडिया बनेगी वनडे वर्ल्ड चैंपियन
सौरव गांगुली ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि अगर भारत अच्छी बल्लेबाजी करता है तो वह विश्व कप जीतेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम इंडिया काफी मजबूत है। भारत को इस वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। सौरव गांगुली ने कहा कि उन्हें इस वनडे वर्ल्ड कप में अच्छी बल्लेबाजी करनी ही होगी और अगर भारतीय बल्लेबाज ऐसा करते हैं तो वह चैंपियन बन जाएंगे और खिताब अपने नाम कर लेंगे। वर्ल्ड कप, एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया होम सीरीज सब अलग-अलग हैं। हर टूर्नामेंट का रिजल्ट इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसमें किस तरह से खेले। भारत एक मजबूत टीम है, लेकिन उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अच्छा खेलना ही होगा।
सौरव गांगुली ने एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम के बारे में कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए एक बेहतरीन टीम का चयन किया गया है। हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया। इस पर बात करते हुए गांगुली ने कहा कि भारतीय सेलेक्टर ने चहल की जगह टीम में अक्षर पटेल को मौका दिया गया है क्योंकि वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा चयन है। अगर कोई चोटिल हो जाता है तो चहल को भी टीम में जगह मिल सकती है।
गांगुली ने पाकिस्तान की टीम के बारे में कहा कि यह भी एक अच्छी टीम है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है जिसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ जैसे गेंदबाज मौजूद हैं और उनकी टीम काफी संतुलित है। जीत या हार आपके प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि मैच वाले दिन आप किस तरह का खेल दिखाते हैं और इसके लिए कोई रॉकेट साइंस नहीं है।