IND VS PAK: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बस कुछ ही दिनों का समय अब शेष रह गया है और सभी टीमों ने इस महामुकाबले को लेकर अपनी कमर कस ली है। वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। 16 जून को इन दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाना है लेकिन श्रीनगर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद इस मुकाबले को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बयान दिया था कि भारत को इस मैच का बहिष्कार करना चाहिए। वहीं, तेंदुलकर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहिए वरना उसे दो अंको का नुकसान झेलना पड़ेगा। इसपर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल इस हमले के बाद सौरव गांगुली ने बयान दिया था कि भारत को पाक के साथ हर तरह के रिश्ते खत्म कर देने चाहिए, जबकि तेंदुलकर और गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बात पर अपनी अलग राय रखते हुए कहा था कि भारत अगर पाक के साथ नहीं खेलेगा तो उसे दो अंको का नुकसान झेलना पड़ेगा। तेंदुलकर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गांगुली ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘वह (सचिन) पाकिस्तान के खिलाफ दो अंक चाहते हैं, लेकिन मैं विश्व कप चाहता हूं।
गौरतलब हो कि भारत-पाक के मैच को लेकर बीसीसीआी और सीओए की बैठक में ये फैसला लिया गया था कि इसपर अंतिम निर्णय भारत सरकार लेगी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाता है या नहीं। टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 और वनडे सीरीज खेलने में व्यस्थ है। इसके बाद आईपीएल का महामुकाबला खेला जाना है।