पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के बारे में बात की और कहा कि ऐसा हर बड़े खिलाड़ी के साथ उनके करियर के अंत में होता है। साल 2025 की शुरुआत में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित की जगह शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान बनाया गया है।
38 साल के रोहित अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक सामान्य खिलाड़ी के रूप में वनडे टीम का हिस्सा बने रहे। इस फैसले के बारे में इंडिया टुडे से खास बातचीत में गांगुली ने कहा कि उन्हें यकीन है कि जो फैसला लिया गया है उसमें रोहित और बीसीसीआई की सहमति होगी। नए सीएबी अध्यक्ष ने कहा कि रोहित की उम्र इस फैसले का एक कारण हो सकती है।
हर किसी को एक दिन संन्यास लेना होता है
गांगुली ने कहा कि मुझे यकीन है कि इसे लेकर रोहित से बात की गई होगी। मुझे यकीन नहीं है कि यह बर्खास्तगी है या नहीं। मुझे यकीन है कि यह आपसी बातचीत के बाद लिया गया फैसला है। रोहित एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। रोहित शर्मा के लिए प्रदर्शन कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन 2027 में वो 40 साल के हो जाएंगे। इस उम्र में क्रिकेट खेलना थोड़ा मुश्किल तो होता है।
गांगुली ने आगे कहा कि यह मेरे साथ हुआ, द्रविड़ के साथ हुआ… यह सबके साथ होता है। शुभमन गिल को भी 40 की उम्र में इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। खेल जगत में हर किसी को एक दिन संन्यास लेना होता है। गिल को आगे बढ़ाना कोई बुरा फैसला नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड में अपनी प्रतिभा दिखाई है और मुझे लगता है कि यह सही फैसला है। रोहित खेलते रह सकते हैं जबकि दूसरी तरफ आप एक युवा कप्तान तैयार कर रहे हैं।
रोहित और कोहली के 2027 विश्व कप में खेलने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, गांगुली ने कहा कि यह दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है कि दोनों कितना फिट रहते हैं, कितना क्रिकेट खेलते हैं और कितने रन बनाते हैं। सक्रिय प्रारूप में खेलना आसान नहीं है। वह आईपीएल खेल सकते हैं, लेकिन वह केवल दो महीने या एक-दो साल के लिए है। जैसा कि मैंने कहा यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे कितने फिट रहते हैं और कितना अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं।