भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार यानी 5 जुलाई को टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने कहा कि वे पिछले साल वर्ल्ड कप खेलने गई टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को 2003 वर्ल्ड कप की टीम में रखना चाहते। गांगुली ने कहा कि उस समय वर्ल्ड कप का फाइनल खेलना ही महत्वपूर्ण था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बड़ी बात थी। वह अनुभव भी शानदार रहा था। टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।
लाइव चैट के दौरान एक यूजर ने ट्वीट कर गांगुली से पूछा कि अगर उन्हें 2019 वर्ल्ड कप की टीम से 3 खिलाड़ियों को 2003 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करना हो तो किसे करेंगे? इस पर दादा ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। गांगुली ने सबसे पहले विराट कोहली, फिर रोहित शर्मा का नाम लिया। उन्होंने इसके बाद तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। दादा को लगता है कि बुमराह दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते।
Here it is – Dada picks three cricketers from #TeamIndia‘s 2019 WC squad, who he would’ve loved to have in his 2003 WC squad.#DadaOpensWithMayank full episode coming up soon on https://t.co/uKFHYdKZLG pic.twitter.com/7sKFt7pSdt
— BCCI (@BCCI) July 5, 2020
रोहित ने पिछले साल वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे। वे 648 रन बनाने के साथ नंबर एक बल्लेबाज थे। गांगुली ने कहा, ‘‘रोहित शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करता। मैं तीसरे नंबर पर खेलता। मुझे पता नहीं सहवाग इसे सुनने के बाद क्या करेगा। शायद कल सुबह तक उसका कॉल आ जाएगा। वह कहेगा ये आप क्या सोच रहे थे। लेकिन मैं अपनी टीम में इन तीनों को चाहता।’’धोनी को नहीं चुनने पर गांगुली ने कहा, ‘‘अगर मुझे एक्स्ट्रा ऑप्शन दिया जाता तो मैं धोनी को भी चुनता। मैं राहुल द्रविड़ के साथ काम चला लूंगा। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे बेहतरीन काम किया था।’’
T20 is a very important format and I would’ve definitely played it@SGanguly99 on #DadaOpensWithMayank https://t.co/xmjKFlo0HM pic.twitter.com/dpbq1W6y1T
— BCCI (@BCCI) July 5, 2020
चैट के दौरान एक अन्य यूजर ने पूछा कि दादा (सौरव गांगुली) अगर आप आज के समय में पैदा होते, तो खुद को टी-20 क्रिकेटर के रूप में देखना पसंद करते या वनडे और टेस्ट क्रिकेटर ही बनना चाहते। इस पर गांगुली ने कहा, ‘‘टी-20 फॉर्मेट बहुत ही महत्वपूर्ण है और अगर मैं आज के जमाने में पैदा होता तो खुद को टी-20 क्रिकेटर के लिए ही तैयार करता।’’ गांगुली टीम इंडिया के लिए कभी टी20 में नहीं खेल पाए। उन्होंने आईपीएल सहित अन्य टी20 में कुल 77 मैच में 25.01 की औसत से 1726 रन बनाए हैं।