केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं। वह शुक्रवार की शाम को कोलकाता में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के आवास पर डिनर के लिए पहुंचे। इस दौरान विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद थे। ऐसे में अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया। पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले से राजनीतिक गलियारों में हलचल थी कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर को भाजपा अपने साथ जोड़ना चाहती है। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं।
बता दें कि अमित शाह का गांगुली के घर जाने का कार्यक्रम अचानक बना। इससे पहले विक्टोरिया मेमोरियल में एक कार्यक्रम में गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के ‘मुक्ति-मातृका’ कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुती दी। इसके बाद गृह मंत्री बेहाला में गांगुली के आवास पर गए जहां उनके लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया।
गृह मंत्री अमित शाह गांगुली के घर पर बॉडीगार्ड्स से घिरी एक सफेद एसयूवी में पहुंचे। सामने की सीट पर बैठे अमित शाह को देखने के लिए बाहर सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और उन्होंने हाथ जोड़कर से लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद शाह को गांगुली और उनके परिवार के सदस्यों के साथ खाने की मेज पर देखा गया।
49 वर्षीय गांगुली ने पत्रकारों से कहा कि रात्रिभोज को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अमित शाह को एक दशक से अधिक समय से जानते हैं और कई बार मिल भी चुके हैं। उन्होंने कहा, ” हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है। मैं उन्हें 2008 से जानता हूं। जब मैं खेला करता था तो हम मिलते थे। बहुत ज्यादा मुलाकात नहीं होती थी क्योंकि मैं दौरे पर हुआ करता था।” उन्होंने कहा, ”मैं उनके बेटे के साथ काम करता हूं। यह एक पुराना जुड़ाव है।”
भोजन का मेन्यू क्या होगा? इस पर श्री गांगुली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “…घर जाकर देखेंगे। वह शाकाहारी हैं।” यह पहली बार नहीं है जब गांगुली ने अमित शाह के साथ मुलाकात को राजनीति से जोड़ देखने से मना किया। पिछले साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह के साथ अपनी बैठक के बाद कहा था कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे। गांगुली के भाजपा में शामिल होने की अटकलें पहली बार 2015 में लगाई गईं थीं। इसके बाद से बंगाल में हर बड़े चुनाव से पहले ऐसा होता है। इसे दादा (सौरव गांगुली) बनाम दीदी (ममता बनर्जी) से जोड़कर देखा जाता है।