भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर जो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली इस दौरान शुभमन गिल की टीम को कम से कम तीसरे नंबर के लिए कोई ठोस बल्लेबाज तो नहीं मिल पाया। इस पोजीशन पर साई सुदर्शन और करुण नायर दोनों को आजमाया गया, लेकिन नतीजा मन के मुताबिक नहीं आ पाया यानी आगे भी टेस्ट प्रारूप में तीसरे क्रम के लिए एक ठोस बल्लेबाज की खोज जारी रहने वाली है।
भारतीय टीम रेड बॉल क्रिकेट में अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है और इसमें अभी कई सारे प्रयोग होंगे, लेकिन इन सारी बातों के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का समर्थन करते हुए कहा है कि वे भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे नंबर पर जगह बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
अभिमन्यु को तीसरे नंबर पर मिल सकता है मौका
ईश्वरन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विदेशी दौरों पर भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन दोनों ही सीरीज में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। ऐसे समय में जब रोहित शर्मा भी 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे, यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनर के रूप में केएल राहुल को चुना गया। गांगुली का मानना है कि 28 साल के इस खिलाड़ी के पास अभी भी इस स्थान को अपने नाम करने का मौका है।
गांगुली ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि उम्र उनके पक्ष में है और मुझे अभी भी विश्वास है कि उन्हें मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि यशस्वी, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं, बस तीसरे नंबर थोड़ा कमजोर लग रहा था। शायद अभिमन्यु ईश्वरन को वहां आजमाया जाए। आपको बता दें कि ईश्वरन 2025 दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के लिए खेलने तैयार हैं। भारत को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है ऐसे में शायद अभिमन्यु को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल जाए।