विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को भारत का नया व्हाइट बॉल कप्ताने बनाने के बाद लगातार कई बातें सामने आ रही हैं। इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बार फिर इस बात पर जानकारी दी है कि क्यों कोहली से कप्तानी लेकर रोहित को सौंपी गई।

क्रिकेट नेक्स्ट से खास बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने एक बार फिर इस मामले पर अपनी बात रखी है। इससे पहले विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने गांगुली के बयान पर नाराजगी प्रकट करते हुए हैरानी जताई थी। उनके मुताबिक सेलेक्टर्स को पहले ही अपना स्टैंड क्लियर कर देना चाहिए थे।

उन्होंने कहा,’चयन समिति ने अपने फैसले के पीछे कोई भी कारण नहीं दिया है। हमें नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट, बीसीसीआई या फिर चयनकर्ता क्या चाहते हैं लेकिन कोई भी स्पष्टीकरण नहीं होने का मतलब साफ है कि चयनसमिति के फैसलों में पारदर्शिता नहीं है। यह सब जिस तरह से हुआ उसे देखकर काफी दुख होता है। वह वनडे प्रारूप में टीम के काफी सफल कप्तान रहे थे।’

बीसीसीआई अध्यक्ष ने भी अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि,’जैसा मैंने कहा है कि मैंने व्यक्तिगत रूप से उनसे (कोहली) से अनुरोध किया था कि वे टी20 टीम की कप्तानी न छोड़ें। उन्होंने वर्कलोड महसूस किया जो ठीक है, वह एक महान क्रिकेटर हैं। वह अपने क्रिकेट को लेकर काफी संजीदा हैं। उन्होंने लंबे समय तक कप्तानी की है और ये चीजें होती रहती हैं। क्योंकि मैंने भी लंबे समय तक कप्तानी की है; इसलिए, मुझे पता है।’

दादा ने आगे कहा कि,’सेलेक्टर्स भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में सिर्फ एक कप्तान ही चाहते थे और इसलिए यह फैसला लिया गया। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, यह एक अच्छी टीम है और इसमें कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि नतीजे अच्छे ही आएंगे। एक अच्छी टीम में बहुत सारे लीडर्स नहीं होते हैं। शायद वनडे और टी20 का एक ही कप्तान रखने की वजह यही है।’

‘…तब टीम इंडिया कोहली के बिना जीती थी’

सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि, क्या आपको उम्मीद है कि वह (रोहित शर्मा) पहले के कप्तानों की तरह टीम का नेतृत्व करने में सक्षम होंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘बेशक, इसलिए ही सेलेक्टर्स ने उनका समर्थन किया है। वह अच्छा करने का रास्ता खोजेगा और मुझे उम्मीद है कि वह करेगा। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए उनका रिकॉर्ड शानदार है।’

उन्होंने आगे कहा कि,’वे पांच आईपीएल खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने कुछ साल पहले एशिया कप में भारत की कप्तानी की थी, जिसे भारत ने जीता था और तब टीम इंडिया कोहली के बिना ही जीती थी। विराट के बिना खिताब जीतना यह दिखाता है कि टीम कितनी मजबूत है। रोहित को बड़े टूर्नामेंट में सफलता मिली हैं और उनके पास एक अच्छी टीम है। तो उम्मीद है कि वे इससे अच्छे नतीजे ला सकते हैं।’

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उनसे वनडे की भी कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को भारत का व्हाइट बॉल क्रिकेट का नियमित कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कोहली इस वक्त टेस्ट टीम के ही कप्तान है।