क्रिकेट के मैदान पर खराब रोशनी, बारिश और फैंस के उत्साह के कारण आपने कई बार मैच में देरी देखी होगी। लेकिन, रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में एक सांप के चलते मैच देरी से शुरू हुआ। सुनने में यह बात अजीब सी लगेगी लेकिन यही सच है कि भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में एक सांप के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, आज यानी कि 9 दिसंबर को आंध्रा और विदर्भ के बीच मुकाबले की शुरुआत विजयवाड़ा में हुई। बता दें कि जैसे ही मैच शुरू होने वाला था कि सभी की नजर ग्राउंड स्टाफ पर पड़ी जो बाउंड्री लाइन पर कुछ पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। जब ध्यान से देखा गया तो पता चला कि मैदान पर एक सांप आ गया है।

 

उसको बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ह मैदान पहाड़ों के बीच में स्थित है और शायद इसी वजह से सांप मैच के दौरान मैदान पर आ गया। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब इस वजह से रणजी का मुकाबला रोकना पड़ा हो। एक बार तो दिल्ली में हो रहे एक मुकाबले में एक शख्स कार लेकर मैदान में पहुंच गया था। बाद में पता चला कि वो रास्ता भूल गया था।

बीसीसीआई डोमेस्टिक के ट्विटर हैंडल से इसका एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस मुकाबले में विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। 1934 में शुरु हुए इस टूर्नामेंट का यह 86वां सीजन है। मुंबई ने अभी तक सबसे ज्यादा 41 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। गत विजेता विदर्भ का मुकाबला हनुमा विहारी की कप्तानी वाली आंध्रा से हो रहा है।