भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्ज और स्मृति मंधाना मैदान पर अपने खेल को लेकर तो चर्चा में रहती ही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों काफी छाई रहती हैं। इसी बीच दोनों का एक और फनी रील वीडियो सामने आया है। इसमें जेमिमा और स्मृति ‘ये लड़का है दीवाना’ गाने पर मस्ती करते नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को जेमिमा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, यह स्मृति मंधाना का आइडिया था। आइ शपथ! इस वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ गाने के बोल पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच जब शब्द ‘दीवाना है’ आता है तो जेमिमा भारतीय ओपनर की तरफ इशारा करती हैं।
इस वीडियो पर भारत की महिला गोल्फर वाणी कपूर ने भी कमेंट किया है। उन्होंने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि,’मुझे इस वीडियो के आखिरी में जेमिमा की हां और स्मृति की ना वाला पार्ट पसंद आया।’ दरअसल रील के आखिरी में बेस्ट फ्रेंड की जब बात आती है तो जेमिमा सर हिलाकर हां कहती हैं और स्मृति ना का रिएक्शन देती हैं।
स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज की केमेस्ट्री अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आती है। दोनों काफी अच्छी दोस्त हैं। कई बार दोनों के वीडियो और फोटोज सामने आते रहते हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी दोनों को एकसाथ काफी क्लिक करवाते और मस्ती करते देखा गया था।
स्मृति मंधाना ने एक शो में विक्रम साठे द्वारा पूछे जाने पर कि, ‘जेमिमाह के साथ बैटिंग करने में मजा आता है?’ तो उन्होंने कहा था कि,’बहुत मजा आता है, लेकिन मैच के दौरान वह बहुत ज्यादा सीरियस रहती है। मैं बैटिंग करते हुए अपना ध्यान डायवर्ट करती हूं। जब स्ट्राइक लेती हूं, तब फोकस करने की कोशिश करती हूं। लेकिन इन दोनों (हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रोड्रिग्ज) के साथ मुझे अपना गियर बदलना पड़ता है।’
मैदान पर सीरियस और मैदान से बाहर जेमिमा रोड्रिग्ज कभी डांस तो कभी गाना गाते नजर आ ही जाती हैं। वे सोशल मीडिया पर एक क्रिकेटर के अलावा आर्टिस्ट के तौर पर भी जानी जाती हैं। अक्सर उनका गिटार के साथ और थिरकते हुए वीडियो आपको इंस्टाग्राम पर नजर ही आ जाएगा।