SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सुपर लीग ग्रुप बी के मुकाबले में मुंबई को हैदराबाद के हाथों 9 विकेट से बड़ी हार मिली। इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग की और 18.5 ओवर में सिर्फ 131 रन के स्कोर पर ही निपट गई। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 11.5 ओवर में एक विकेट पर 132 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मोहम्मद सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यशस्वी जायसवाल ने खेली 29 रन की पारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद यशस्वी अब सैयद मुश्ताक अली में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस सीजन में मुंबई के लिए खेले पहले मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर 6 चौकों के साथ 29 रन की पारी 145.00 की स्ट्राइक रेट के साथ खेली। मुंबई के लिए हार्दिक तामोरे ने 29 रन जबकि सूर्यांश शेडगे ने 28 रन की पारी खेली। कप्तान शार्दुल ठाकुर खाता भी नहीं खोल पाए जबकि रहाणे ने 9 रन तो वहीं सरफराज खान ने 5 रन की पारी खेली।
मोहम्मद सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच
हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ सधी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के स्टार बॉलर सिराज ने इस मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। सिराज ने 3.5 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। हैदराबाद को जीत के लिए 132 रन का टारगेट मिला था और हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत अमन राव और तन्मय अग्रवाल ने किया और दोनों ने पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया। अमन ने 29 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली जबकि तन्मय ने 40 गेंदों पर 75 रन बनाए।
