Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 Final, Haryana vs Jharkhand: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में इशान किशन की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाली झारखंड की टीम का सामना अंकित कुमार की कप्तानी वाली हरियाणा से साथ गुरुवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे से होगा। इस मैच में टॉस का वक्त शाम 4.00 बजे का होगा।

हरियाणा और झारखंड दोनों टीमों ने इस सीजन में थ्रूआउट शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों टीमें खिताब के प्रबल दावेदार हैं ऐसे में फाइनल मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें दमदार प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे जिससे उन्हें जीत हासिल हो सके।

इशान-विराट कर सकते हैं पारी की शुरुआत

हरियाणा की बात करें तो इस टीम के लिए पारी की शुरुआत कप्तान इशान किशन के साथ विराट सिंह कर सकते हैं। कप्तान इशान कमाल की लय में हैं और वो फाइनल से पहले तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं। इन दोनों के बाद टीम की बैटिंग लाइनअप में कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार और राजनदीप सिंह हो सकते हैं। गेंदबाजी की जिम्मेदारी बाल कृष्ण, विकास सिंह, सुशांत मिश्रा और सौरव शंकर जैसे खिलाड़ियों पर होगी।

हरियाणा की टीम किसी भी लिहाज से झारखंड से कमजोर नहीं आती और टीम के कप्तान अंकित का बल्ला जमकर बोल रहा है और वो फाइनल मैच से पहले तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में इस टीम की सबसे बड़ी ताकत अंशुल कंबोज हैं जो 10 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को निशांत सिंधू, यशवर्धन दलाल, पार्थ जैसे बल्लेबाज मजबूती देते हैं तो वहीं अमित राणा, इशांत भारद्वाज जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी से टीम की गेंदबाजी और तगड़ी नजर आती है।

फाइनल के लिए झारखंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

इशान किशन (कप्तान व विकेटकीपर), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्ण, विकास सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरव शेखर।

फाइनल के लिए हरियाणा की संभावित प्लेइंग इलेवन

अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधू, यशवर्धन दलाल (विकेटकीपर), पार्थ वत्स, सुमित कुमार, सामंत जाखर, अंशुल कंबोज, अमित राणा, इशांत भारद्वाज।