सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की सेमीफाइनल लाइन-अप तय हो चुकी है। शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 को दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल बड़ौदा और मुंबई, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मध्य प्रदेश और दिल्ली के बीच खेला जाना है। बड़ौदा ने नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करने के लिए ग्रुप चरण में कड़ी टक्कर दी। ग्रुप बी में बड़ौदा का नेट रनरेट 2.35, सौराष्ट्र का 2.26 और गुजरात का 1.93 रहा था। तीनों ने 24-24 अंक हासिल किये थे। बेहतर नेट रनरेट ने शीर्ष 2 टीमों को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया।

मुंबई के खिलाफ धैर्य होगा बड़ौदा का मुख्य हथियार

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहले सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ यही धैर्य बड़ौदा का मुख्य हथियार होगा। बड़ौदा के पास हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ी हैं। हालांकि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के स्टैट्स पर नजर डालें तो उसका कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी या गेंदबाजी में शीर्ष-10 की सूची में शामिल नहीं है।

हार्दिक, अतीत और लुकमान की तिकड़ी करेगी कमाल?

तेज गेंदबाज अतीत सेठ ने 13 विकेट लिए हैं। वह 11वें स्थान पर हैं। नवोदित खिलाड़ी भानु पनिया 271 रन के साथ बड़ौदा के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह बल्लेबाजों की सूची में 18वें स्थान पर हैं। इसके बावजूद बड़ौदा की टीम सेमीफाइनल में है। क्वार्टर फाइनल में बंगाल के खिलाफ जीत ने उनकी सामूहिक ताकत को साबित किया है। युवा सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत और अभिमन्यु राजपूत ने बल्लेबाजी में अगुआई की। इसके बाद हार्दिक पंड्या, अतीत सेठ और लुकमान मेरिवाला ने बंगाल की तगड़ी बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त करते हुए आसान जीत दर्ज की।

यह भी तथ्य है कि हार्दिक पंड्या ने बड़ौदा के अब तक के प्रदर्शन में कोई अहम भूमिका नहीं निभाई है। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से राष्ट्रीय टीम में न होने पर घरेलू टूर्नामेंट्स के लिए खुद को उपलब्ध कराना अनिवार्य करने के बाद हार्दिक पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया। हालांकि, ऐसा नहीं है कि हार्दिक ने कोई ढिलाई दिखाई हो। इस ऑलराउंडर ने 2013-14 सीजन के बाद बड़ौदा को उसका पहला खिताब दिलाने की चाहत दिखाई है।

लुकमान मेरिवाला ने पीटीआई को बताया, हां, उन्होंने हमारी टीम में बहुत अंतर पैदा किया। हार्दिक और क्रुणाल मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे हमारे (शीर्ष क्रम) बल्लेबाजों द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत का फायदा उठा सकते हैं। हार्दिक और क्रुणाल गेंदबाजी भी करते हैं, इसलिए यह टीम के लिए अच्छा समर्थन है।

मुंबई के गेंदबाजों ने लुटाये ज्यादा रन

मुंबई की बात करें तो 2022 की चैंपियन टीम को ग्रुप ई में कोई बहुत तगड़ी चुनौती नहीं मिली थी। बुधवार 11 दिसंबर 2024 को विदर्भ के खिलाफ उनकी पहली असली परीक्षा (अंतिम 8 मैच में) हुई। श्रेयस अय्यर की अगुआई में उनके बल्लेबाजों ने आसानी से 200 से अधिक का लक्ष्य दिया। हालांकि, उस जीत में भी मुंबई को अपने बॉलर्स की खराब गेंदबाजी की थोड़ी कमी खली होगी।

लय बरकरार रखना चाहेंगे पृथ्वी शॉ

अनुभवी शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी ने 12-12 विकेट लिए हैं, लेकिन एक ओवर में 10 से अधिक रन लुटाए हैं। उन्हें बड़ौदा के खिलाफ और अधिक संयमित प्रयास की आवश्यकता है। ऑलराउंडर सूर्यांश शेज और तनुश कोटियन ने जहां टीम की लाइन-अप में और गहराई जोड़ी है, वहीं अंडर-स्कैनर ओपनर पृथ्वी शॉ से अधिक निरंतरता की उम्मीद होगी।

मध्य प्रदेश के खिलाफ दिल्ली का पलड़ा थोड़ा भारी

दिल्ली और मध्य प्रदेश दोनों टीमों में अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन आयुष बदोनी की अगुआई में दिल्ली ने मजबूती और हरफनमौला प्रदर्शन किया है, इसलिए मध्य प्रदेश पर उसका पलड़ा थोड़ा भारी है। मध्य प्रदेश की टीम स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह पर निर्भर करेगी, जो इस टूर्नामेंट में 15 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह दिल्ली के शीर्ष क्रम को रोकने के लिए तैयार हैं, जिसकी अगुआई प्रियांश आर्य और यश ढुल कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की बल्लेबाजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार रजत पाटीदार पर निर्भर करेगी।

यह है सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल

  • पहला सेमीफाइनल: बड़ौदा बनाम मुंबई सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
  • दूसरा सेमीफाइनल: मध्य प्रदेश बनाम दिल्ली, शाम 4.30 बजे से शुरू होगा।

मुंबई ने क्वार्टर फाइनल में विदर्भ को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में जीत के साथ मुंबई ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें