मुंबई की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में ग्रुप ए में हरियाणा के खिलाफ हुए मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की नाबाद 76 रन की पारी के दम पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित इस मैच को 18-18 ओवर का कर दिया गया था और इसमें हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट पर 147 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया।

अजिंक्य रहाणे ने खेली नाबाद पारी, लगाए 3 छक्के 6 चौके

मुंबई की तरफ से इस मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 43 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। शिवम दूबे ने भी 20 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेली। इस मैच में मुंबई के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वह 8 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए। मुंबई के लिए अंगकृष रधुवंशी ने भी अच्छी पारी खेली और 24 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए।

इस मैच में हरियाणा की टीम ने 5 विकेट पर 147 रन बनाए जिसमें सबसे बड़ी पारी हर्षल पटेल ने खेली और उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 38 रन बनाए तो वहीं अंकित कुमार ने 36 रन का योगदान दिया। कप्तान हर्षित राणा 9 रन बनाकर आउट हुए जबकि निशांत सिंधू 30 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की तरफ से इस मैच में तनुष कोटियान ने 3 जबकि मोहित अवस्थी ने 2 विकेट लिए।