मनीष कुमार जोशी

विराट कोहली इस बार रन नहीं बनाने के कारण चर्चा में है। इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया से लेकर पाकिस्तान तक विराट कोहली की चर्चा है। हर कोई उन्हें सलाह दे रहा है। पूर्व कप्तान इस समय अपने करिअर के बेहद खराब दौर से गुजर रहे है। उन्हें किसी भी तरह की क्रिकेट विधा में शतक लगाए अरसा हो गया है। टी 20 से वनडे और टैस्ट तक में उनकी खराब फार्म का दौर जारी है। अब उन पर सवाल उठने लगे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने तो यहां तक कह दिया है कि यदि खिलाडी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो उसे हटाया जा सकता है। संजय मांजरेकर के ऐसे ही विचारों की चर्चा हो रही है। वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि विराट पर अपेक्षाओं का बोझ है। पूर्व गेंदबाज वेंकेटेश प्रसाद ने विराट को एक लम्बे समय तक आराम देने की बात कही है। इंग्लिश मीडिया तो कोहली की खराब फार्म के कारण जबरदस्त आलोचना कर रहा है। कुछ खिलाडी उन्हें सलाह दे रहे हैं कि उसे कुछ समय के लिए अकेला हो जाना चाहिए। एक पूर्व खिलाडी ने तो यहां तक कहा कि किसी भी खिलाडी को हटाया जा सकता है। इन सब आलोचनाओ का प्रभाव विराट की फार्म पर पडा है। वे अपने प्रदर्शन को सुधारने में एकाग्र नही हो पा रहे हैं।

कोहली के खराब प्रदर्शन की चर्चा भारत और इंग्लैंड से पाकिस्तान तक पहुंच गई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि विराट को अभी बहुत ज्यादा समर्थन की जरूरत है। बाबर के बयान का शाहीदी अफरीदी ने राजनैतिक रंग देते हुए बाबर की आलोचना की है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट राशिद लतीफ ने भी विराट को मौके देने की वकालत की है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मार्क वा ने भी विराट को एकाग्र होकर खेलने की सलाह दी है। इन सब के बीच भारतीय महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनके आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते हैं तो उन्हें हटाए जाने की बात नहीं की जाती है जबकि विराट जैसे खिलाडी के लिए लगातार इस तरह की बात की जा रही है। पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने कहा कि विराट को मौके मिलते रहने चाहिए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट का समर्थन करते हुए कहा कि हर एक खिलाडी के करिअर में ऐसा दौर आता है परन्तु विराट जैसे खिलाडी पर हमें पूरा विश्वास है कि वे जल्द ही फार्म में लौंटेंगे।

विराट वर्ष 2020 से टैस्ट मैच और वनडे में शतक नहीं लगा पाए हैं। वर्ष 2020 से अब तक 18 टैस्टो में मात्र 27.25 की औसत से केवल 872 रन ही बनाए हैं, जबकि इसी समय 18 वनडे में 722 रन बनाए हैं। वर्ष 2019 में बांग्लादेश के विरुद्ध शतक लगाने के बाद अब तक किसी भी विधा में शतक नहीं लगा पाए हैं। आइपीएल में भी उनका प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा है। कपिल देव ने विराट कोहली पर तंज कसते हुए कहा था कि विराट को अंतरराष्ट्रीय मैचों से आराम की बजाय आइपीएल में आराम लेना चाहिए था।

जब किसी खिलाडी का प्रदर्शन इतना गिर जाए तो सवाल उठना स्वभाविक है। करिअर में खराब प्रदर्शन का दौर सब खिलाडियों के समय में आता है। सचिन तेंदुलकर भी खराब फार्म के दौर से गुजरे थे। कपिल देव अपने करिअर के अंतिम दौर में नाकाम रहे थे। उनके करिअर के अंतिम दौर में ऐसा महसूस हो रहा था कि उन्हें सर्वाधिक विकेट का रेकार्ड बनाने के लिए खिलाया जा रहा है। सुनील गावस्कर के करिअर में ऐसा दौर आया तो उन्होंने दिग्गज खिलाडियों और प्रशिक्षकों की सलाह पर गौर कर अपने प्रदर्शन में वापसी की। मोहिन्दर अमरनाथ ने तो अपने करिअर में कई बार वापसी की है। विराट कोहली को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मार्क वा की सलाह पर ध्यान देना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा है कि विराट के साथ तकनीक की समस्या है। विराट कोहली को एक बार अपनी तकनीक पर विचार करना चाहिए।

सुनील गावस्कर के करिअर में ऐसा दौर आया था तो उन्होंने अपने तकनीक में सुधार किया और फार्म वापस पा ली। रवि शास्त्री जब विफल हुए थे तो उन्होने भी अपने बल्लेबाजी की तकनीक पर काम किया और सफल होकर लौटे। कोहली को भी अपने बल्लेबाजी के तौर तरीके पर विचार करना चाहिए।

कोहली अपनी फार्म कैसे प्राप्त करते है, यह तो वे स्वयं ही जानते हैं। वेस्ट इंडीज दौरे से विराट कोहली ने आराम लिया है परन्तु कई पूर्व खिलाडियों की सलाह है कि खराब दौर में ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहिए ताकि आपको अपनी फार्म पाने के अवसर ज्यादा मिले। यदि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आराम लेते है तो उन्हें प्रथम श्रेणी किकेट खेलना चाहिए। मोहिन्दर अमरनाथ अपनी फार्म प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल कर प्राप्त करते थे। कोहली के पास कई विकल्प हैं ओर उन्हें सभी विकल्पों पर विचार करना चाहिए। क्रिकेट करिअर में 70 शतक बनाना कोई छोटी बात नहीं होती है। कोहली के टीम में होने से विपक्षी टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव पडता है। आगामी दौरे के लिए विराट ने आराम लिया है। हमें उम्मीद करनी चाहिए कि वे जल्द ही फार्म में लौंटेगे और टीम के लिए रनों की बरसात करेगे।