पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और युवा स्पिनर अबरार अहमद श्रीलंका के गाले में स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलते और पतंगबाजी करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘बाबर आजम और अबरार अहमद गाले में पर्यटन कर रहे हैं।’ बाबर आजम ने काली टी शर्ट, स्लेटी कलर का हॉफ पैंट और सिर पर भगवा रंग की टोपी लगा रखी है। वीडियो में अबरार अहमद किसी मैदान पर स्थानीय युवकों को गेंदबाजी कर रहे हैं। बाबर आजम पतंग उड़ा रहे हैं।

बाबर आजम की पतंग भी बहुत आकर्षक है। इसके बाद बाबर आजम और अबरार अहमद के साथ स्थानीय लोगों ने सेल्फी भी ली। बाद में बाबर आजम और अबरार अहमद समंदर किनारे भी गए। अबरार ने बाबर की समंदर किनारे तस्वीर भी खींची। बाद में दोनों ने साथ में सेल्फी ली। नीचे वीडियो में आप भी बाबर आजम और अबरार अहमद को गाले का नजारा लेते हुए देख सकते हैं।

दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम इन दिनों श्रीलंका में हैं। पाकिस्तान ने गाले में खेला गया पहला टेस्ट मैच 4 विकेट से जीत लिया है। दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो के सिंघलीज स्पोर्ट्स क्लब में 24 जुलाई से 28 जुलाई के बीच खेला जाना है। पाकिस्तान ने 365 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल की है। इस टेस्ट मैच से पहले उसने आखिरी जीत 20 जुलाई 2022 को श्रीलंका के खिलाफ ही हासिल की थी।

शब्दों में 2000 और अंकों में 5000 डॉलर वाला चेक

बाबर आजम की बात करें तो उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल है। उस तस्वीर में बाबर आजम पहला टेस्ट जीतने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से पुरस्कार राशि का चेक लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, बाबर आजम को दिए गए चेक पर शब्दों में दो हजार डॉलर जबकि अंकों में 5 हजार डॉलर लिखा हुआ है।

Babar Azam Received the Match winner Cheque for Pakistan Team the winning Team
विजेता टीम पाकिस्तान के लिए चेक लेते कप्तान बाबर आजम। (सोर्स- ट्विटर/@SharyOfficial)

श्रीलंकाई बोर्ड ने मांगी माफी

बाबर आजम की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद श्रीलंकाई बोर्ड की काफी फजीहत हुई। इसके लिए बाद में उसने माफी भी मांगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उसने क्रिकेट प्रेमियों को आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी गलती न हो इसके लिए कदम उठाए जाएंगे।