Sri Lanka vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और उनके श्रीलंकाई समकक्ष दिमुथ करुणारत्ने ने 27 जुलाई 2022 ने कीर्तिमान छुए। बाबर आजम जहां बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तान के 7वें बल्लेबाज बने। बाबर आजम से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाजों में मुश्ताक मोहम्मद, जावेद मियांदाद, इमरान खान, सलीम मलिक, इंजमाम-उल-हक, मिस्बाह-उल-हक शामिल हैं।

वहीं, दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) 6,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले छठे श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए। दिमुथ करुणारत्ने के अब 82 टेस्ट मैच में 39.62 के औसत से 6023 रन हो गए हैं। इसमें उनके 14 शतक भी शामिल हैं। उनसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंका बल्लेबाजों में कुमार संगकारा (12400), महेला जयवर्धने (11814), सनत जयसूर्या (6973), एंजेलो मैथ्यूज (6953) और अरविंद डिसिल्वा (6361) हैं।

बाबर आजम और इमाम उल-हक की पारियों की बदौलत श्रीलंका की दूसरा टेस्ट मैच जीतने की उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा है, क्योंकि पाकिस्तान ने बुधवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे।

चौथे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म किया गया। इससे 26 ओवर नहीं फेंके जा सके। चाय के सत्र के बाद केवल 6 ओवर का ही खेल हो सका। पाकिस्तान को अंतिम दिन जीत के लिए 419 रन बनाने होंगे। हालांकि, मेहमान टीम के लिए वास्तविक संभावना यही होगी कि वह तीनों सत्र में बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ कराए और श्रृंखला जीत ले। पाकिस्तान दो मैच की टेस्ट सीरीज में अभी 1-0 से आगे है। पाकिस्तान को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 508 रन का लक्ष्य मिला है।

सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। पहले टेस्ट में नाबाद 160 रन की पारी खेलने वाली शफीक 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बाबर क्रीज पर उतरे। वह स्पिन के खिलाफ काफी सहज दिखायी दिए। इमाम उल-हक और बाबर दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़ चुके हैं और क्रीज पर डटे हैं।

पारी के 28वें ओवर के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अंपायर से शिकायत की कि उन्हें गेंद नहीं दिख रही। जब खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया तब इमाम 46 और बाबर आजम 26 रन बनाकर क्रीज पर थे। पाकिस्तान को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए विश्व रिकॉर्ड बनाना होगा। चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन का पीछा किया था।

इससे पहले श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 176 रन से शुरू करने के बाद 8 विकेट पर 360 रन बनाकर घोषित की। बीती रात क्रीज पर डटे धनजंय डिसिल्वा और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी निभाकर श्रीलंका को विशाल लक्ष्य देने में अहम भूमिका निभाई।

दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने इस दौरान अपना 31वां टेस्ट अर्धशतक बनाया। वह टेस्ट करियर में 6,000 रन बनाने वाले छठे श्रीलंकाई बल्लेबाज भी बन गए। वह 61 रन पर आउट हुए। धनंजय डिसिल्वा (109 रन) ने अपना नौंवा टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 चौके जड़े। उन्होंने रमेश मेंडिस के साथ आठवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। रमेश मेंडिस ने 55 गेंद में नाबाद 45 रन बनाए।