पांच बार की वनडे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में श्रीलंका के दोनों ओपनर बल्लेबाजों कुसल परेरा और पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी की साथ ही रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी कर डाली। यह दोनों बल्लेबाज श्रीलंका की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बने साथ ही साथ इस टीम के खिलाफ श्रीलंका की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले चौथे जोड़ी बने। इसके अलावा परेरा और निसांका रोहित शर्मा और शिखर धवन के इस खास एलीट लिस्ट में भी शुमार हो गए।
परेरा और निसांका की रिकॉर्ड साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम को दोनों ओपनर बल्लेबाजों कुसल परेरा और पथुम निसांका ने अपनी टीम को क्या खूब शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए इस मैच में 125 रन की साझेदारी कर नया रिकॉर्ड बना दिया और वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को लिए कंगारू के खिलाफ पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मैच में परेरा ने 78 रन की जबकि निसानका ने 61 रन की शानदार पारी खेली।
विश्व कप में श्रीलंका की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)
140 रन – महेला जयवर्धने और चमारा सिल्वा, सेंट जॉर्ज 2007 (चौथे विकेट के लिए)
130 रन – तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा, सिडनी 2015 (दूसरे विकेट के लिए)
125 रन – अरविंद डी सिल्वा और ए गुरुसिन्हा, लाहौर 1996 (तीसरे विकेट के लिए)
125 रन – पथुम निसांका और कुसल परेरा, लखनऊ 2023 (पहले विकेट के लिए)
परेरा और निसांका रोहित और धवन की इस खास लिस्ट में हुए शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में परेरा और निसांका दोनों ने 50 प्लस की पारी खेली और यह दोनों वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर 50 प्लस की पारी खेलने वाले पांचवीं जोड़ी बने। इससे पहले श्रीलंका की तरफ से दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने बतौर ओपनर साल 2019 में भी इस टीम के खिलाफ बतौर ओपनर 50 प्लस की पारी खेली थी। वहीं भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भी 2019 में कंगारू टीम के खिलाफ बतौर ओपनर 50 प्लस की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में 50 प्लस की पारी खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाजों की जोड़ी
ग्राहम गूच और इयान बॉथम, सिडनी 1992
ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स, बैसेटेरे 2007
रोहित शर्मा और शिखर धवन, द ओवल 2019
डी करुणारत्ने और कुसल परेरा, द ओवल 2019
पथुम निसांका और कुसल परेरा, लखनऊ 2023
