VHT 2025-26: मुंबई की टीम विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 के क्वार्टर फाइनल कई अहम खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी। अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने प्लेऑफ के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें सिद्धेश लाड को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि रेगुलर कप्तान शार्दुल ठाकुर पिंडली में चोट लगने के कारण पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
सिद्धेश लाड बने कप्तान
शार्दुल के टीम से बाहर होने के बाद मुंबई के लिए आखिरी दो लीग मैच में श्रेयस अय्यर ने टीम की कप्तानी की थी और फिर श्रेयस न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ गए। ऐसे में शार्दुल और श्रेयस के बाद सिद्धेश लाड को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को टीम से रिलीज कर दिया गया।
मुंबई ने इस सीजन के 7 लीग मैचों में से 6 में जीत दर्ज की थी और अपने ग्रुप में पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर रहती थी। अब नॉकआउट मैचों के लिए मुंबई की टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं। ऑलराउंडर अथर्व अंकोलेकर और तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी को चिन्मय सुतार और सिल्वेस्टर डिसूजा की जगह टीम में शामिल किया गया है।
श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण लाड लीग स्टेज के कई मैचों में नहीं खेल पाए थे। डिफेंडिंग चैंपियन कर्नाटक सोमवार यानी 12 जनवरी को बेंगलुरु में विजय हजारे ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में सिद्धेश लाड की टीम से भिड़ेगी। कर्नाटक अपने ग्रुप में टॉप पर रहा था जबकि मुंबई दूसरे स्थान पर रहकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया था।
WPL 2026 Points Table: मुंबई-दिल्ली मैच के बाद अंकतालिका, आरसीबी नीचे फिसली; टॉप 5 बैटर-बॉलर
विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट के लिए मुंबई टीम
सिद्धेश लाड (कप्तान), सरफराज खान, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, मोहित अवस्थी, अथर्व अंकोलेकर, तनुश कोटियन, आकाश आनंद, हार्दिक तमोरे, अंगकृष रघुवंशी, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, ईशान मूलचंदानी, शशांक अत्तरदे, ओंकार तरमले, साईराज पाटिल
