टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और रन मशीन विराट कोहली के साथ काम कर चुके हैं। 2011 में जब टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी तो वह कोच थे। फिलहाल वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस (GT) के मेंटर हैं। यानी उन्हें भारतीय क्रिकेट के नए स्टार शुभमन गिल के साथ भी काम करने का अनुभव है। उन्होंने गिल की तेंदुलकर और कोहली से तुलना को नाइंसाफी बताया है। साथ ही बताया कि गिल में कप्तान बनने के गुण हैं या नहीं?

क्रिकबज के साथ इंटरव्यू में गैरी कर्स्टन ने शुभमन गिल की सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से तुलना पर कहा, “वह एक युवा खिलाड़ी हैं, जिनके पास अविश्वसनीय कौशल और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बन सकते हैं। उनके इस सफर में इतनी जल्दी उनकी तुलना सचिन और विराट से करना अनुचित होगा।”

शुभमन गिल में कप्तानी वाले गुण?

गैरी कर्स्टन से पूछा गया कि क्या शुभमन गिल में कप्तानी वाले गुण हैं? उनमें क्या खासियत है कि उन्हें भविष्य में भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम के तौर पर देखा जा रहे है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उनमें लीडर बनने की क्षमता है। उन्हें खेल का अच्छा ज्ञान और समझ है और वह अपने साथियों के साथ इसे लेकर बातचीत भी करते हैं। मेरा मानना है कि उनके पास भारत के लिए तीनों प्रारूपों में सफल होना का गुण है। आपको हमेशा ऐसा देखने को नहीं मिलता, खासकर जब टी20 क्रिकेट इतनी तेजी से विकसित हो रहा है।”

क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शुभमन गिल अपन फॉर्म जारी रख पाएंगे?

इस सवाल का जवाब देते हुए गैरी कर्स्टन ने कहा, “शुभमन में सभी प्रारूपों में भारत के लिए एक महान खिलाड़ी बनने की सभी गुण हैं। किसी भी खिलाड़ी की तरह उन्हें चुनौतियों और बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। वह उनसे कैसे निपटते हैं और आगे बढ़ते हैं आगे चलकर इससे उनकी सफलता तय होगी । मैं उन्हें सीखने और उन लोगों के साथ रहने के लिए प्रोत्साहित करूंगा जो उन्हें भरोसेमंद सलाह दे सकते हैं। “