Babar vs Gill: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा तो वहीं भारत को इस टूर्नामेंट में अपना पहला लीग मैच बांग्लादेश के साथ जबकि दूसरा लीग मैच पाकिस्तान के साथ खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली 8 टीमों में वैसे तो की स्टार खिलाड़ी हैं जिन पर सबकी नजर रहेगी, लेकिन भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर भी फैंस की पैनी निगाहें बनी रहेगी।
भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और 3 मैचों में उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया था। गिल अपना यही फॉर्म बरकरार रख पाते हैं या नहीं तो वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम वनडे ट्राई सीरीज में बतौर ओपनर पूरी तरह से फेल रहे थे और वो एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अब वो चैंपियंस ट्रॉफी में क्या कमाल करते हैं ये देखने वाली बात होगी, लेकिन इससे पहले बात करते हैं कि 50 वनडे मैचों के बाद गिल और बाबर में से किसने ज्यादा रन बनाए, शतक लगाया और चौके व छक्के लगाए।
50 वनडे मैचों के बाद गिल और बाबर का वनडे में प्रदर्शन
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के दौरान अपने वनडे क्रिकेट करियर का 50वां मैच पूरा किया और इसमें उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। गिल ने अब तक खेले 50 मैचों की 50 पारियों में 60.16 की औसत के साथ 2587 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 15 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। गिल ने इन मैचों में 296 चौके और 56 छक्के लगाए हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट 101.93 का रहा है।
बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 125 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन वनडे में 50 मैचों की 48 पारियों में उन्होंने 53.20 की औसत के साथ 2128 रन बनाए थे। वहीं 50 वनडे मैचों में बाबर आजम ने 8 शतक और 8 अर्धशतक लगाए थे। बाबर आजम ने 50 मैचों में 171 चौके और 21 छक्के लगाए थे जबकि इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 84.44 का था। यहां 50 वनडे मैचों में साफ तौर पर गिल ने बाबर के मुकाबले ज्यादा रन बनाए हैं जबकि शतक के मामले में बाबर आजम, गिल से आगे हैं। वहीं चौके और छक्के लगाने के मामले में भी गिल ने बाबर के मुकाबले बाजी मारी है।